-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक मुस्लिम महिला के सवाल को उनके ही तर्क से काटा था। योगी ने मुस्लिम महिला के सवाल का जवाब उसके ही सवाल से निकाल कर देते हुए पूछा था, कि विवेकानंद (Vivekanand) जी के रास्ते पर चलने पर लोग बुरा क्यों मानते हैं? चुनावी मंच पर सीनियर जर्नालिस्ट अजीत अंजुम (Ajeet Anjum) के साथ योगी आदित्यनाथ आम लोगों के सवालों को भी जवाब दे रहे थे। इसी दौरान एक मुस्लिम महिला ने उन्हें विवेकानंद के रास्ते पर चलने की सीख दे डाली थी। महिला और योगी के बीच सवाल जवाब का ये किस्सा क्या था, आइए जानें।
-
चुनावी मंच से योगी ने कहा था कि देश का दुश्मन उनका दुश्मन है और हर भारतीय नागरिक उनका नागरिक है। वह धर्म,समाज या जाति पर भेदभाव नहीं करते।( ‘डबल-डेकर बस की जगह भेजा था स्कूटर’, योगी आदित्यनाथ ने सहयोग के नाम पर प्रियंका गांधी के धोखे की जब खोली थी पोल )
-
इसी दौरान वहां मौजूद एक मुस्लिम महिला ने भी योगी से कुछ तीखे सवाल किए थे। महिला का कहना था कि हिंदुस्तान पूरी दुनिया में साधु-संतों, सूफियों, औलिया, अल्लाह और स्वामी विवेकानंद जी के सांझी संस्कृति से पहचाना जाता है।( ‘लाल टोपी वाले गुंडे’ पर जब छिड़ी थी महाभारत, अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी की दिखाई थीं कुछ ऐसी तस्वीरें )
-
महिला का कहना था कि यदि योगी जी स्वामी विवेकानंदजी के आर्दशों और आचरणों पर उतरेंगे तो वह ज्यादा लोकप्रिय होंगे। इस देश का कोई भी समुदाय न तो ओसामा, न तालिबानी न ही किसी पाकिस्तान का झंडा उठता है। ये साजिश के तहत नफरत फैलाई जाती है।( ‘नेताजी और मेरा घर छीनकर चाचा को दे दिया’- जब अखिलेश यादव ने शिवपाल और सीएम योगी के साठगांठ पर उठाई थी उंगली )
-
योगी ने मुस्कराते हुए महिला से कहा था कि, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। तो वह तो स्वामी विवेकानंद जी के उन वचनों को ही आत्मसात कर रहे हैं और गर्व से कहते हैं वह हिंदू हैं।
-
योगी का कहना था कि विवेकानंद की बात जब वह कहते हैं तो इसमें बुरा मानने की क्या बात है? वह भी गर्व से कहें कि वह हिंदुस्तानी हैं।( ‘ये बीजेपी वाले एक नहीं दो-दो शपथ लेते हैं’, अखिलेश यादव ने जब योगी की नीति और सोच पर कसा था तंज )
-
मुस्लिम महिला इस जवाब को सुनकर बोल पड़ी थी कि वह वह भी गर्व से कहते हैं कि वह हिंदुस्तानी है, लेकिन किसी के कहने पर नहीं कहेंगे। (All Photos: Social Media and PTI)