-
नीना गुप्ता से शिल्पा शिंदे तक कई ऐसे ऐक्टर्स हैं जिन्हें एक समय आर्थिक तंगी का करना पड़ा था। तो चलिए जानें कि कौन से एक्टर्स कभी आर्थिक संकट से गुजरे हैं या गुजर रहे हैं।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है और नागिन जैसे पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहे 50 साल के टीवी एक्टर संजय गांधी ने जुलाई 2020 में सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वह बेरोजगार हैं और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
-
नीना गुप्ता ने भी एक बार अपने सोशल मीडिया पर खुलकर कहा था कि उन्हें काम की जरूरत है।
-
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी सोनल वेंगुर्लेकर ने भी एक बार सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके पास रुपए खत्म हो चुके हैं जिसके बाद उन्होंने अपने मेकअप मैन से मदद मांगी थी।
-
उर्वशी ढोलकिया सिंगल मदर हैं और एक समय उन्हें भी काम नहीं मिल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
-
शिल्पा शिंदे को उस समय आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा जब टीवी निर्माता विकास गुप्ता के साथ उनके लोकप्रिय शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ को लेकर उनका झगड़ा हो गया। शो छोड़ने के बाद उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था और कोई उन्हें काम देने को तैयार नहीं था।
-
एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद लोकप्रिय शो ‘चंद्र नंदिनी’ के लिए जानी जाती हैं, लेकिन एक समय काम न होने से वह भी आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं।
-
अमित साध को एक समय अपने खर्चे पूरे करने के लिए अपनी कार और कई जरूरी सामान तक बेच दिया था। इसके बाद उन्होंने टीवी को अलविदा कह दिया और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाया था।
-
‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने 27 दिसंबर को आत्महत्या करने की कोशिश की, क्योंकि वह आर्थिक तंगी झेल रहे थे। हालांकि वह अब खतरे से बाहर हैं। Photos: Social Media
