-
हिना खान से शिवांगी जोशी और करण कुंद्रा से लेकर रुबीना दिलैक तक जब अपने फेमस शो से अलग हुए थे, बेहद इमोशनल हो गए थे। आखिरी दिन सेट पर किसका क्या हाल था, चलिए जानें।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के आखिरी दिन सेट पर शिवांगी जोशी के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ था। आखिरी दिन सेट पर शिवांगी अपने आंसू नहीं रोक सकी थीं और बाद में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी लिखा था।
-
रुबीना दिलैक ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ से जब अलग हुईं तो सेट पर आखिरी दिन रो पड़ी थीं। सेट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भी रुबीना ने दिल छूल लेने वाला पोस्ट शेयर किया था।
-
सीरियल ‘नामकरण’ के सेट पर आखिरी दिन सायंतनी घोष जब अपने को-स्टार्स से अलग हो रही थी तो वह भी काफी दुखी हो गई थीं।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़े करण कुंद्रा भी शो से जब अलग हुए तो वह भी बेहद इमोशनल हो गए थे। सेट पर जब करण को फेयरवेल पार्टी मिली, तो उनकी भी आंखें नम हो गई थी।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने लगभग 8 साल तक काम की थीं। सेट पर आखिरी दिन हिना खान खूब रोई थीं,जबकि हिना ने खुद ये शो छोड़ा था।
-
अपूर्व अग्निहोत्री ने रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में एक महीने ही काम किया था, लेकिन सभी कलाकारों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी। आखिरी दिन फेयरवेल पार्टी पर वह भी काफी इमोशनल हो गए थे।
-
‘नागिन 4’ को बंद होने पर आखिरी दिन निया शर्मा डायरेक्टर के गले लगकर रोने लगी थी।
-
ससुराल सिमर का 2’ के सेट पर आखिरी दिन दीपिका कक्कड़ अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं। Photos: Social Media
