-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दूसरी बार लीप ईयर आ चुका है। 12 साल से चल रहे इस शो में कई स्टार्स आए और चले गए। लेकिन चलते शो में मेन लीड अक्षरा और नैतिक ही नहीं कई और स्टार्स बाहर हो एक थे। इनके रिप्लेसमेंट भी हालांकि अब शो से बाहर हो चुके हैं, लेकिन किसने किसे रिप्लेस किया था, चलिए जानें।
-
नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा को विशाल सिंह ने रिप्लेस किया था।
-
अक्षरा यानी हिना खान को पारुल चौहान ने रिप्लेस किया था। हालांकि, वह अक्षरा तो नहीं, बनी थीं, लेकिन उनकी सौतन सुवर्णा के किरदार में वह नजर आई थीं। लेकिन हिना खान के शो छोड़ने के कारण उन्हें उनका रिप्लेसमेंट माना गया था।
-
शो में कीर्ति का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी की जगह हर्षा खंडेपरकर ले लिया था।
-
कांची सिंह की जगह देबलीना चटर्जी ने ली थी।
-
नैतिक के बेटे का किरादार निभाने वाले रोहन मेहरा की जगह ऋषभ देव ने ली थी। हालांकि ऋषभ ने भी बाद में रोल छोड़ दिया था।
-
बता दें कि, लीप ईयर आने के कारण अक्टूबर में ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड करेक्टर रहे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी भी अब इस शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। Photos: Social Media
