-
शहीर और रुचिका ने 27 नवंबर 2020 को कोरोना पेनेडेमिक को देखते हुए कोर्ट मैरिज की थी। कपल बाद में ट्रेडिशनल वेडिंग करने वाला था, लेकिन ये प्लानिंग पूरी नहीं हो सकी।
-
बता दें कि 24 नंबर 2020 को रुचिका ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर कर सगाई की जानकारी दी थी।
-
27 नंवबर को शहीर और रुचिका ने कोर्ट मैरिज किया था और गवाह के रूप में उनके साथ एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर भी मौजूद थीं।
-
कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने अपनी ट्रेडिशनल वेडिंग जून 2021 में फाइनल की थी, लेकिन इसी बीच रुचिका प्रेग्नेंट हो गईं।
-
इस साल 9 सितंबर को कपल को बेटी हुई थी और ट्रेडिशन वेडिंग की खुशखबरी से पहले कपल ने बेटी की खुशखबरी दे दी थी।
-
कपल अब अपना क्वालिटी टाइम अपनी बेटी के साथ एंजाॅय कर रहा है।
-
अब कपल की ट्रेडिशनल वेडिंग कब होगी, इस पर कोई नई डेट शामिल नहीं आई है। Photos: Social Media
