-
आजकल ओटीटी (OTT) पर अच्छे कंटेंट की भरमार है। ओटीटी पर छोटे से लेकर बड़े स्टार तक को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। डेली सोप (Daily Soap Actors) यानि टीवी के भी कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने डेली सोप में काम करके शोहरत कमाई और अब ओटीटी में भी उनका सिक्का चल रहा है। टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने कई डेली सोप किए हैं और खूब नाम कमाया है। ओटीटी पर उनकी वेब सीरीज Code M को काफी पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा पार्ट Code M 2 भी आ गया है।
-
शरद केलकर कई डेली सोप के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं लेकिन वेब सीरीज द फैमिली मैन और स्पेशल ऑप्स में उनके काम की काफी सराहना हुई थी।
-
साक्षी तंवर कहानी घर-घर की सहित कई डेली सोप कर चुकी हैं। ओटीटी पर उन्हें डायल 100 और फाइनल कॉल में देखा जा सकता है।
-
अर्जुन बिजलानी State of Siege: 26/11 जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।
-
मोहित रैना ने देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभा कर खूब तारीफें बटोरी थीं।ओटीटी पर उनकी वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसका भी अब अगला पार्ट आने वाला है।
-
हिना खान को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से शोहरत मिली थी। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं और कुछ फिल्में सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई थींं जिसमें उनकी मूवी Lines का नाम शामिल है।
-
मोना सिंह टीवी का चर्चित चेहरा हैं। वह ओटीटी पर वेब सीरीज ये मेरी फैमिली से भी तारीफें बटोर चुकी हैं। (All Photos: Social Media)
