-  
  हिना खान के लिए एक समय बहू की इमेज तोड़ना चैलेंज बन गया था। हिना ने ये बात खुद एक इंटरव्यू में बताई थीं।
 -  
  हिना टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक की पत्नी अक्षरा का किरदारा निभाया था।
 -  
  सालों तक टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहु का किरदार निभाने वाली हिना खान ने बिग बॉस 11 में जाकर अचानक ही अपना अवतार बदल सभी को चौका दिया।
 -  
  IANS से बातचीत में हिना खान ने बताया था कि, ‘उनकी बहु वाली इमेज बदलना उनके लिए आसान नहीं था। उनके लिए ये इमेज चुनौती बन गई थी।
 -  
  हिना का कहना था कि वह 8 साल तक बहू वाले किरदार से निकल कर फेशनिस्टा बनना चाहती थीं।
 -  
  हिना का कहना था कि लाख कोशिशों के बाद भी वह इमेज बदल नहीं पा रही थीं।
 -  
  उनके पास जो भी शो आते वह बहू या पत्नी के आ रहे थे और वह ऐसे रोल से बाहर आना चाहती थीं।
 -  
  हिना ने बताया था कि बिग बॉस उनके लिए इमेज चेंजर साबित हुआ था।
 -  
  इस शो के बाद से वह फेशनिस्टा के केटेगरी में आ सकी थीं। Photos: Social Media