-
वैसे तो शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron ke Khiladi 12) की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
-
इन नई तस्वीरों में शिवांगी ऑरेंज ड्रेस (Shivangi Joshi in Orange Dress) में नजर आ रही हैं। शिवांगी जोशी को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से शोहरत मिली थी। (यह भी पढ़ें: शिवांगी जोशी से रुबीना दिलैक तक, देखिए ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में कैसे मस्ती कर रहे हैं कंटेस्टेंट्स)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा है कि हर लड़की में एक प्रिंसेस छिपी है।
-
शिवांगी की इस लुक की उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।
-
खतरों के खिलाड़ी 12 में उनके साथी राजीव अदातिया ने तो कमेंट करके यह भी पूछ लिया कि कहां जा रही हो। (यह भी पढ़ें: टीवी की इस ऐक्ट्रेस को हॉट मानती हैं शिवांगी जोशी, फिटनेस के मामले में मोहसिन खान नहीं ये एक्टर हैं पसंद)
-
शिवांगी जोशी केपटाउन में खूब मस्ती भी कर रही हैं और कई मजेदार रील भी बना रही हैं। (All Photos: Shivangi Joshi Instagram)