-
ऋषिकेश और उनकी पत्नी त्रिशा दुबश ने साल 2004 में शादी के बंधन में बंधा था। ये एक अरेंज और लव मैरिज दोनों थी। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों की जिंदगी में परेशानियां आनी शुरू हो गईं। साल 2014 में कपल ने अलग रहना शुरू कर दिया और मार्च 2021 में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद ऋषिकेश ने इस बात का खुलासा किया।
-
‘ईटाइम्स’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में ऋषिकेश ने कहा, “समय के साथ दोनों को एहसास हुआ कि बतौर कपल उनकी अनुकूलता नहीं है। इसलिए अलग रहने लगे, क्योंकि उन्हें चीजें बुरी नहीं बनानी थीं।
-
ऋषिकेश ने इतने सालों तक अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखने का दो कारण बताया था।
-
ऋषिकेश का कहना था कि तलाक उन्होंने तब लिया जब उनका बेटा बड़ा हो गया और इसे समझने लायक हो गया। साथ ही वह अपनी प्राइवेसी को प्राइवेट ही रखना चाहते थे।
-
ऋषिकेश ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ ही रहता है और वह जब तलाक की अर्जी डाले तो उनके बेटे को भी यह पता था।
-
ऋषिकेश का कहना था कि भाग्यवश उनके और त्रिशा के बीच में कुछ बुरा नहीं है। दोनों ने अपने अलगाव को मैच्योर तरीके से हैंडल किया था। ऋषिकेश, त्रिशा और विशेष रूप से अपने ससुराल वालों को अपना अभारी मानते हैं।
-
ऋषिकेश ने कहा था कि त्रिशा की फैमेली ने हमारे अलग-अलग रास्ते जाने के हमारे फैसले के बावजूद हमारा समर्थन किया था। Photos: Social Media