-
prabhu deva nayanthara breakup story : बॉलीवुड, टेलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर ऐसे हैं, जो शादीशुदा होते हुए भी दूसरी एक्ट्रेसेस के प्यार में पड़ गए थे। इसके लिए किसी ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया तो किसी ने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। लेकिन यहां जिस एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसकी कहानी इन दोनों ही स्थतियों से अलग रही है। साउथ इंडिया के सुपरस्टार प्रभुदेवा शादी के बाद खुद से 11 साल छोटी एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में पड़ गए थे। नयनतारा के लिए प्रभुदेवा ने कई सेक्रिफाइस किए, लेकिन अंत में उन्हें न मोहब्बत मिली न पत्नी।
-
प्रभुदेवा और नयनतारा की लवस्टोरी शुरू होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। असल में प्रभुदेवा शादीशुदा थे और शादी के 16 साल बाद वह नयनतारा के नैनों में जा बसे थे। (शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप )
-
2008 में ये नयनतारा और एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा को डेट करने की खबरें खूब थीं। दोनों 2009 में लिव-इन में भी रहने लगे थे।
-
साल 2010 में प्रभुदेवा ने खुलकर यह बात बता दी कि वह नयनतारा के साथ हैं। नयनतारा के लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था। नयनतारा ईसाई हैं और उनका असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है।(शादीशुदा बीजेपी नेता रवि किशन जब इस एक्ट्रेस के साथ जोड़ बैठे थे संबंध, पत्नी के लिए कहा था कुछ ऐसा )
-
नयनतारा और प्रभुदेवा की बढ़ती नजदीकियों से परेशान होकर प्रभु की पत्नी ने फैमिली कोर्ट में पिटीशन दायर कर दिया। इतना ही नहीं प्रभुदेवा की पत्नी के सपोर्ट में साउथ की महिला संगठन भी आ गईं और उन्होंने प्रभु और नयनतारा के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
-
‘टीवी9’ के अ के अनुसार आखिरकार अंत में प्रभु की पत्नी ने ही उनको तलाक दिया। तलाक के बदले प्रभु को अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए गुजारा भत्ता और 20-25 करोड़ रुपए की संपत्ति भी देनी पड़ी थी।( शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद, पहली पत्नी ने कोर्ट में किया था चौकाने वाला खुलासा )
-
इस लव स्टोरी में मोड़ तब आया जब नयनतारा ने प्रभुदेवा से दूरी बना ली। पत्नी से तलाक के बाद भी दोनों शादी नहीं किए। इसके पीछे प्रभुदेवा का अपने बच्चों से बार-बार मिलने जाना बताया जाता है। नयनतारा को यह पसंद नहीं था।(शादीशुदा इस एक्ट्रेस को जब राजकुमार ने कर लिया था किस, पति ने ऐसे दिखाई थी नाराजगी )
-
प्रभुदेवा से अलग होने के बाद नयनतारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि था कि प्रभु किसी और साउथ की एक्ट्रेस के साथ रिश्ते बेहद करीब हो रहे थे। वहीं प्रभु देवा ने कहा था कि मेरे बच्चों से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं, मैं उनके लिए कुछ भी हार सकता हूं।(All Photos: Social Media)