-
जब भी आप जापान की फिल्मों में किसी भी स्कूल का सीन देखते होंगे, तो आपको वहां की लड़कियां अक्सर छोटी स्कर्ट पहनती दिखाई देती होंगी। ऐसा सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी वहां की लड़कियां शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
चाहे बाहर तापमान माइनस में हो या कड़कड़ाती ठंड हो, जापानी स्कूल की छात्राएं अपनी शॉर्ट या मिनी स्कर्ट पहनने की परंपरा कभी नहीं बदलतीं। लड़कियां अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में हमेशा छोटी, प्लीटेड मिनी स्कर्ट पहनती हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कई बार लोग सोचते हैं कि यह फैशन ट्रेंड सिर्फ हाल की बात होगी, लेकिन असल में यह चलन कई दशक पुराना और गहराई से जुड़ा हुआ है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई और इसका कारण क्या है? (Photo Source: Pexels)
-
फैशन की शुरुआत
यह ट्रेंड जापान में 1990 के दशक में “ग्यारू” (Gyaru) संस्कृति के उभार के साथ शुरू हुआ। उस समय जापानी पॉप स्टार नामी अमुरो (Namie Amuro) बहुत प्रसिद्ध थीं। (Photo Source: Namie Amuro – Toi et moi/Facebook) -
नामी अमुरो का फैशन सेंस काफी अलग और आकर्षक था, जिसमें शॉर्ट स्कर्ट उनकी पहचान बन गई थी। उनकी स्टाइल इतनी लोकप्रिय हुई कि उस दौर की जापानी युवा लड़कियां, खासकर स्कूल की छात्राएं, उनके कपड़ों और स्टाइल की नकल करने लगीं। (Photo Source: Namie Amuro – Toi et moi/Facebook)
-
धीरे-धीरे यह फैशन स्कूल की ड्रेस का हिस्सा बन गया। स्कर्ट की लंबाई को छोटा रखना एक फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ आत्मविश्वास और पहचान का माध्यम भी बन गया। (Photo Source: Namie Amuro – Toi et moi/Facebook)
-
सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि आत्म-पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जापानी लड़कियां शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं क्योंकि उन्हें इससे क्यूट और स्टाइलिश लगती हैं। उनका मानना है कि यह उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा बन गया है। स्कर्ट की छोटी लंबाई उनके लिए सिर्फ पहनावा नहीं, बल्कि एक तरह की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। (Photo Source: Pexels) -
सर्दी में भी स्कर्ट क्यों?
यहां की ठंडी हवाओं और बर्फबारी के बावजूद छात्राएं अपनी स्कर्ट की लंबाई नहीं बढ़ातीं। इसके बजाय वे स्कर्ट के साथ ऊनी जैकेट, स्कार्फ और लेगिंग्स पहनकर खुद को गर्म रखती हैं, लेकिन स्कर्ट को छोटा रखना उनकी परंपरा का हिस्सा बना हुआ है। (Photo Source: Pexels) -
एक ग्लोबल सांस्कृतिक प्रतीक
यह शॉर्ट स्कर्ट फैशन सिर्फ स्कूल यूनिफॉर्म नहीं बल्कि जापान की युवा संस्कृति का एक प्रतीक बन चुकी है। जापानी एनीमे, टीवी ड्रामा, अंतरराष्ट्रीय फिल्में और यहां तक कि के-पॉप वीडियो में भी इस स्टाइल को बड़े पैमाने पर दिखाया जाता है, जिससे यह और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। (Photo Source: Namie Amuro – Toi et moi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: शिक्षा में बेहद आगे हैं रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज)