-
बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक में एक्टर रणबीर कपूर ने काम किया था। संजू बाबा सा नजर आने के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने न केवल उनकी तरह फीजिक बनाई थी, बल्कि उनकी स्टाइल और लुक को कॉपी करने में भी बहुत मेहनत की थी, लेकिन उनकी तमाम मेहनत और लगन पर एक बार संजय दत्त ने भरी पार्टी में पानी फेर दिया था। संजय दत्त ने एक बार अपने घर में पार्टी रखी थी और इस पार्टी में ही संजू बाबा ने रणबीर कपूर की बेइज्जती कर डाली थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में काम कर अपनी एक्टिंग का एक नया ही आयाम पेश किया था, लेकिन शायद संजय दत्त के मन में कुछ कसक रह गई थी और ये कसक उन्होंने एक पार्टी में नशे के दौरान निकाल दी थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/madhuri-dixit-sanjay-dutt-relationshipwhen-tina-ambani-ex-first-wife-richa-sharma-said-nene-wife-has-cheated-sunil-dutt-son/1698438/"> ‘माधुरी दीक्षित के धोखे से टूट गए थे संजू..’, जब संजय दत्त की पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप</a> )
-
फिल्म संजू के बाद संजय दत्त और रणबीर कपूर बहुत अच्छे बन गए थे, लेकिन कभी संजू बाबा रणबीर का उनकी फिल्मों की वजह से अधिकतर ही मजाक बनाया करते थे।
-
साल 2016 में संजय दत्त ने एक पार्टी अपने घर पर रखी थी। इस पार्टी के नामी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार शामिल थे। इस पार्टी में अचानक से संजय दत्त रणबीर की साल 2012 में आई फिल्म बर्फी का मजाक बनाने लगे। पार्टी में डेविड धवन और राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sanjay-dutt-mother-nargis-and-sunil-dutt-marriage-divorce-relationship-bonding-know-all-about-it/1709338/"> सुनील दत्त की लाई साड़िया नहीं पहनती थीं नर्गिस, पूछने पर पति से बस ये कहती संजय दत्त की मां’ </a> )
-
संजय दत्त नशे में इतने टल्ली हो गए थे कि वह रणबीर कपूर के पास गए और उनसे कहा कि वह एक फिल्म उनके साथ बनाना चाहते जिसका नाम लड्डू होगा। इसके बाद संजय दत्त ने कहा है कि लड्डू के बाद इमरती, जलेबी और पेड़ा भी उनके साथ बनाएंगे।
-
इसके बाद वह रणबीर कपूर को गालियां देने लगे और कहा- 'मैंने हाल ही में टीवी पर बर्फी देखी, मुझे समझ नहीं आया तू किस तरह की फिल्में करता है। पता नहीं आखिर क्यों तूझे संजू में कास्ट किया जा रहा है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-how-sanjay-dutt-got-food-in-jail-and-how-he-exercised/1696696/"> जेल में जब संजय दत्त बाल्टी में पानी भरकर करते थे वर्जिश, प्रोटीन समझ खा लेते थे कीड़े-मकौड़े </a> )
-
उन दिनों रणबीर कपूर फिल्म संजू की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, जब 'संजू' रिलीज हुई तो दर्शकों ने ना केवल फिल्म को पसंद किया बल्कि यह साल की ज्यादा रुपए कमाने वाली फिल्म भी बन गई। संजू के हिट होने के बाद संजय दत्त ने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की थी। (All Photo: Social Media)
