-
Ranbir Kapoor and Anushka Sharma: फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार को-स्टार में कहासुनी हो जाती है, लेकिन एक बार अनुष्का शर्मा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर के साथ कुछ ऐसा किया कि रणबीर बेहद गुस्सा हो गए थे। दरअसल शूट के दौरान अनुष्का ने क्रू मेंबर के सामने ही रणबीर को जोरदार थप्पड़ लगा दिया था। इसके बाद रणबीर बेहद गुस्सा हो गए और दोनों के बीच तीखी तकरार हो गई। इस अनबन के बाद कुछ देर शूटिंग भी रुकी रही थीं। अनुष्का ने रणबीर को क्यों मारा था और क्या था ये मामला आइए आपको बताएं।
-
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में एक साथ नजर आई थी।
-
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का सीन चला रहा था, जिसमें रणबीर कपूर उर्फ अयान और अनुष्का शर्मा उर्फ अलीजेह जब अयान की प्रेमिका लीसा हेडन और अलीज़ेह के बॉयफ्रेंड इमरान अब्बास टॉयलेट में पकड़े जाते हैं।
-
इस सीन में अयान लीसा की बेवफाई पर बहुत रोते हैं और अयान को सांत्वना देने के बजाय अलीज़ेह उसे थप्पड़ जड़ देती हैं।
-
थप्पड़ मारने का सीन तो फिल्म में था लेकिन इस दौरान अनुष्का ने रणबीर को इतनी जोर से थप्पड़ मारा था कि वह सेट पर बुरी तरह भड़क गए थे।
-
इस सीन को करते समय अनुष्का ने रणबीर को एक नहीं बल्कि तीन बार जोरदार थप्पड़ मारा था मारा था।
-
ऐ दिल है मुश्किल के निर्माताओं द्वारा साझा किए गए बीटीएस वीडियो में अनुष्का और रणबीर इस घटना के बारे में बताया था।
-
जोरदार तमाचे से रणबीर बेहद नाराज हो गए और अनुष्का के साथ उनकी सेट पर ही बहस होने लगी थी।
-
रणबीर ने अनुष्का को बोला था कि, 'यह मजाक नहीं है।' जिसके जवाब में नाराजगी के साथ अनुष्का ने पूछा था कि क्या वह जानबूझकर ऐसा कर रही हैं?
-
रणबीर ने अनुष्का को बोला था कि वह उन्हें जोर से थप्पड़ नहीं मारें। तब अनुष्का ने रणबीर से पूछा कि क्या वह सही में परेशान हैं। तबर रणबीर ने हां में इसका जवाब दिया था। (All Photos: social Media)
