-
Intimate and kissing scene of Bigg Boss house : टीवी का हॉट एंड बोल्ड रियलिटी शो (hot and bold reality show) है सलमान खान (Salman Khan) का बिग बॉस। इस शो में दर्शकों को न केवल घर के अंदर मौजूद सदस्यों के बिना मतलब के झगड़े, बहस, पीठ पीछे बाते सुनने को मिलती हैं, बल्कि इंटीमेट सीन और लिपलॉक किसिंग भी देखने को मिलती है। बिग बॉस एंटरटेनमेंट, एडवेंचर और मसाले से भरपूर तब और हो जाता हैं जब घर के दो सदस्यों के बीच रोमांस शुरू होता है। कुछ ऐसे ही बिग बॉस के कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर ही नहीं टीवी शो पर भी अपनी बोल्डनेस और किसिंग से बवाल मचा दिया था।
-
बिग बॉस में शामिल होने वाली बोल्ड पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल ने घर में अपने रोमांस और केमेस्ट्री से सबको चौंका दिया था। रियलिटी शो में इस कपल ने न केवल साथ में रोमांटिक बातें की, बल्कि की केमिस्ट्री देखने लायक ही थी। हद तो तब पार हुई जब उनका लिपलॉक कैमरे में कैद हुआ था। हालांकि शो से बाहर आते ही दोनों का रोमांस गायब हो चुका था।( शादी से पहले प्रेग्नेंसी की चाहत, बिग बॉस की कंटेस्टेंट समेत इन 5 एक्ट्रेसेज ने उठाया ये कदम )
-
बिग बॉस 11 के सबसे सेक्सी जोड़ों में शुमार थी पुनीत शर्मा और बंदगी काइरा की जोड़ी। उनके लव मेकिंग और अंतरंग सीन बिग बॉस में बवाल मचा दिए थे। दोनो शो के दौरान एक नहीं कई बार लिपलॉक किया था।
-
7वें सीजन में ढेर सारे ‘लव इन द एयर’ थे। तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की रोमांटिक सीन दर्शकों के लिए भी अचरज भरे थे।बता दें कि इनके घर में इंटीमेट सीन को देखते हुए सलमानने भी चेतावनी दी थी।(दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला )
-
बिग बॉस में‘गौशल’ के नाम से फेमस कपल गौहर खान और कुशल टंडन ने भी घर में हदें पार की थीं। दोनों ही बिग बॉस में सिर से लेकर पैर तक प्यार में डूबे हुए थे। बिग बॉस में इनकी नजदिकियां भी कई बार हद से ज्यादा गुजर गई थीं। शो के बाद ये दुश्मन बन बैठे थे। ( ‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
गौतम गुलाटी और डायन्ड्रा का बाथरूम में रोमांस बिग बॉस का अब तक सबसे हॉट सीन रहा है। गौतम ने‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ डायन्ड्रा के साथ घर में खूब लव मेकिंग की थी। बाथरूम का ‘इंसिडेंट’ सीन आज भी लोगों के दिमाग में कायम है। ( सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के पहले विनर को रास नहीं आई आशिकी, अरमानों से बसाया घर ऐसे था टूटा )
-
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का धुआंधार रोमांस, उनके ‘पैशनेट लिप-लॉक्स’ने बिग बॉस के घर का तापमान तक बढ़ा दिया था। हालांकि बाद में पता चला कि उनका ये ‘स्क्रीन रोमांस’ सिर्फ एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ और ज्यादा ‘वोट’ पाने का तरीका भर था।(All Photos: Social Media)