-
Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath Lal Topi Gunda Controversy: संसद में योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी वाले गुंडे के बयान से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहद नाराज हुए थे। बयान से गुस्साएं मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पत्रकारों को योगी की कुछ खास तस्वीरें दिखा डाली थीं। अखिलेश यादव ने पूछा था कि योगी टोपी वालों से डरते क्यों हैं?
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक टोपी पर किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि वह एक बच्चे का अन्न प्राशन करा रहे थे कि वहां कुछ लाल टोपी वाले भी पहुंचे। छह महीने के बच्चे का ढाई साल का बेटा उन टोपी वालों को देखकर अपनी मां से कहा, मां देखो लाल टोपी वाले गुंडे।( ‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना )
-
योगी ने कहा था कि बच्चा उन टोपी वालों को देखकर अपनी मां से डर कर लिपट गया था।योगी ने कहा कि यूपी में लाल टोपी वाले से ढ़ाई साल का बच्चा तक डर गया था।
-
योगी की लाल टोपी पर की गई टिप्पणी को सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुद्दा बना लिया और इतने नाराज हुए कि उन्होंने प्रेस का्ंप्रेंस बुलाकर कहा कि योगी लाल टोपी वालों से इतना खौफ क्यों खाते हैं।( ‘ये कौन पाप किए हैं, जो मुंडवाते हैं बाल’, अखिलेश यादव ने जब साधा था योगी आदित्यनाथ पर निशाना )
-
अखिलेश यादव ने प्रेस काप्रेंस में योगी की कुछ तस्वीरें भी प्रोजेक्टर पर दिखाए, जिसमें वह खुद लाल टोपी लगाए हुए थे। यही नहीं कई और तस्वीरें भी योगी की दिखाई जिसमें वह टोपी लगाए हुए थे।( ‘ये बीजेपी वाले एक नहीं दो-दो शपथ लेते हैं’, अखिलेश यादव ने जब योगी की नीति और सोच पर कसा था तंज )
-
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद टोपी लगाते हैं और दूसरों को टोपी वाला गुंडा कहते हैं।( ‘नेताजी और मेरा घर छीनकर चाचा को दे दिया’- जब अखिलेश यादव ने शिवपाल और सीएम योगी के साठगांठ पर उठाई थी उंगली )
-
योगी के बयान से नाराज अखिलेश का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी डीपी बदल कर टोपी वाली लगा दी थी।(All Photos: Social Media)