-
-
हेमा ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम न करने का यही एक फैसला था उनका। उन्होंने बताया था कि यदि उन्हें सेंटर रोल मिले तो वह अब भी फिल्मों में का कर सकती हैं, लेकिन किसी अपने हमउम्र हीरो की मां नहीं बनेंगी। (All Photos: Social Media)
-
हेमा ने बताया था कि अगले दिन वह धर्मेंद्र केा नासिक में देख हैरान रह गईं। वह 24 घंटे लगातार गाड़ी चलाकर नासिक तक चले आए थे, सिर्फ उन्हें देखने के लिए।
-
हेमा ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल ने बताया था कि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा है और यही कारण था कि वह उनसे दूर रहा करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-once-she-warn-dharmendra-son-to-take-divorce-for-dimple-kapadia-know-what-type-of-her-relationship-bonding-with-mil-hema-malini/1754568/">कभी सनी देओल को दे डाली थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध </a> )
-
हेमा ने अपनी किताब में बताया है कि धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल अधिकतर ही उनके घर चाय पर आ जाते थे। हेमा और उनकी फैमिली को उनके ससुर बहुत पसंद करते थे।
-
धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल जब भी चाय पर आते थे तो वह हेमा के पिता और भाई के साथ पंजे जरूर लड़ाते थे।
-
जब हेमा की सारी कोशिश नाकाम हुईं तो वह तपती धूप में नंगे पांव ही डांस करने लगीं, लेकिन पत्थरों की गर्मी से उनके पैर के तवले पर फफोले निकल आए थे। हेमा ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग करीब 15-20 दिन में पूरी हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/"> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
बता दें कि पांच मिनट की दूरी पर धर्मेंद्र का घर होने के बावजूद भी हेमा कभी भी उनके घर में नहीं गईं।(All Photos: Social Media)