-
कभी टीवी का जाना-माना चेहरा रहे एक एक्टर को उसके मुखर होने और विवादास्पद छवि के कारण प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स ने काम देना ही बंद कर दिया था। टीवी इंडस्ट्री ने इस एक्टर पर एकजुट होकर बैन लगा दिया था। काम न देकर एक्टर की अकड़ को कम करने का प्लान तब फेल हो गया जब इस एक्टर ने फिल्मों की ओर रुख कर लिया। ये एक्टर हैं अमित साध (Amita Sadh)। अमित साध ने खुद पर हुए इस बैन पर चर्चा की थी।
बॉलीवुड एक्टर अमित साध अपनी वेब सीरीज ब्रीद के बाद काफी फेमस हो गए थे। ( शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप ) -
अमित ने अपने इस सक्सेस के पीछे टीवी इंडस्ट्री के बैन को धन्यवाद दिया था।
-
अमित ने कहा था कि अगर उन्हें टीवी इंडस्ट्री बैन नहीं करती तो वह फिल्मों की ओर रुख ही नहीं करते। बैन के कारण ही वह बॉलीवुड आए थे।( गुरुजी के गाने पर आपके भैयाजी ने लगा दिया यूपी में बैन’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव जब मनोज तिवारी ने की थी शिकायत )
-
बता दें कि अमित ने पॉप्युलर सीरीज ‘क्यों होता है प्यार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
-
अमित का कहना था कि उनके मुखर व्यक्तित्व और गलत को न सहने की आदत टीवी इंडस्ट्री को पसंद नहीं आई थी। यही वजह थी कि उन्हें काम देने से मना कर दिया जाता था। ( ‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान अमित साध ने बताया था कि टेलीविजन ने उन्हें बैन कर दिया गया था। डायरेक्टर्स एक-दूसरे को कॉल करके कहते थे कि उन्हें काम न दें।
-
अमित साध ने बताया था कि वह 20 साल की उम्र में हर तरह से लड़ने के लिए तैयार रहते थे। अमित साध ने साल 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म फूंक 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था।( हेमा मालिनी ने जब कर दिया था ये ऐलान-धर्मेंद्र के साथ नहीं करेंगी अब किसी भी फिल्म में काम )
-
इसके बाद वह काय पो छे, गुड्डू रंगीला, सुलतान, सरकार 3 और गोल्ड जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। (All Photos: Social Media)
