-
सनी देओल (Sunny Deol) ही नहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पर भी जयपुर के एक छोटे से गांव के स्टेशन मास्टर ने केस कर दिया था। मामला आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ का था। 13 साल से दोनों ही स्टार्स पर रेलवे महानगर कोर्ट में केस चल रहा था। ये केस एक फिल्म की शूटिंग से जरूर जुड़ा था, लेकिन इस केस के मुख्य आरोपी डायरेक्टर के साथ ये तो सितारे भी थे। तो चलिए जानें कि इन दो स्टार का कसूर क्या था।
-
साल 1997 में सनी देओल और करिश्मा कपूर फिल्म ‘बजरंग’की शूटिंग के लिए अजमेर के नरेना रेलवे स्टेशन गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-once-had-an-affair-with-amrita-singh-dimple-kapadia-know-how-is-the-bonding-between-the-two-actresses/1738200/"> सनी देओल से नाराज होकर अमृता सिंह ने किया था ब्रेकअप, डिंपल कपाड़िया संग जाने कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
फिल्म में कुछ सीन ट्रेन के ऊपर चढ़कर भी शूट होने थे। सीन को शूट करने के लिए पूरी कास्ट और डायरेक्टर अजमेर पहुंचे थे। यहां के नरेना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़कर सनी और करिश्मा ने सीन शूट किए गए थे।
-
तब यहां के स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकार पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। स्टेशन मास्टर का आरोप था कि बिना परमिशन पूरा क्रू स्टेशन पहुंचा और एक ट्रेन पर चढ़ गया और क्रू के लोगों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dimple-kapadia-sunny-deol-akshay-kumar-when-hema-malini-dharmendra-son-get-angry-over-rajesh-khanna-son-in-law/1738985/"> जब डिंपल कपाड़िया के दामाद से भिड़ गए थे सनी देओल, एक्ट्रेस के आंसू देख धर्मेंद्र हेमा मालिनी के बेटे को आ गया था गुस्सा </a> )
-
स्टेशन मास्टर का आरोप था कि ट्रेन के रुकते ही सनी और करिश्मा ट्रेन पर चढ़ गए और करीब 25 मिनट तक सीन की शूटिंग चलती रही।
-
मामला जयपुर का एडिशनल मजिस्ट्रेट महानगर रेलवे कोर्ट में गया तो कोर्ट ने भी माना कि ट्रेन को 25 मिनट रोकना और उस पर स्टंट करना ट्रेन में बैठे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने जैसा था। साथ ही इससे रेलेव की संपत्ति का नुकसान भी हुआ।
-
बता दें कि सनी देओल और करिश्मा कपूर के अलावा फाइट मास्टर टीनू वर्मा और सतीश शाह भी इस केस में आरोपी रहे हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-was-leaving-father-film-there-was-a-condition-for-sunny-deol/1737617/"> डिंपल कपाड़िया ने ऐन वक्त पर पिता की फिल्म छोड़ने की दी थी धमकी, सनी देओल के लिए लगाई थी शर्त </a> )
-
