-
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ एक बार साउथ में ऐसा हादसा हुआ था, जिसे वह कभी भूल नहीं पाती हैं। करिश्मा कपूर एक फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई गई थीं। उनके साथ उनके को स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी थे। सेट पर करिश्मा जब अपने मेकअप वैन में बैठी थीं, तभी एक शख्स आकर उनके गाल छूने लगा, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि सुनील शेट्टी भी सहम गए थे।
-
करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए इस हादसे का जिक्र करते हुए बताया था कि वह चेन्नई जब शूटिंग के लिए गई थी तो सेट पर मौजूद एक धोती पहने साउथ इंडियन को लोगों से घिरा हुआ देखा। (करिश्मा कपूर का नाम जब अजय देवगन संग था जुड़ा, बॉयफ्रेंड ने लोलो से पूछा था कुछ ऐसा सवाल )
-
सुनील उनके पास आए और कहा चलो तुमको उस शख्स से मिलवाएं। करिश्मा को लगा कि शायद वह साउथ के फेमस एक्टर हैं। वह सुनील और करिश्मा ने उस शख्स से मुलाकात की और कुछ तस्वीरें भी लीं।
-
इसके बाद सुनील अपने शूट के लिए रेडी होने चले गए और करिश्मा भी वेनिटी वैन में आ गईं। इतने में उन्होंने देखा कि वह साउथ इंडियन शख्स उनकी वैन में सीधे घुस आया और उनके पास आकर उनके गालों को छूने लगा।
-
यह देख करिश्मा घबरा गईं और चिल्लाते हुए वैनिटी वैन से बाहर भागी और जैसे ही बाहर आईं सुनील उनकी हालत देखकर पहले तो घबराए फिर हंसने लगे।
-
सुनील ने करिश्मा को बताया कि वह उनका मेकअप मैन है कोई एक्टर नहीं। सुनील ने बताया कि वह उनका मेकअप करने गए थे। करिश्मा ये सुनने के बाद किसी तरह से शांत हुईं। करिश्मा का कहना था लेकिन उस घटना ने उन्हें अंदर तक हिला दिया था। ( 4 महीने के बेटे और करिश्मा कपूर को छोड़कर जब एक्स हसबैंड निकल गए थे यूके, कई रात लोलो ने अकेले थीं काटी )
-
करिश्मा ने बताया था कि सुनील शेट्टी सेट पर सबसे ज्यादा शरारती एक्टरों में से एक रहे हैं। सुनील ने बताया कि ये उनकी ही शरात थी। (All Photos: Social Media)