-
रेखा अमूमन कांजीवरम या साउथ सिल्क साड़ियां ही पहनती हैं। यही कारण है कि उन्हें कांजीवरम क्वीन कहा जाता है। रेखा ने अपनी साड़ियों के
टेक्सचर पर तो नहीं, लेकिन उनके रंग पर बहुत एक्सपेरिमेंट किया है। तो चलिए आज रेखा की साड़ियों का वो कलेक्शन दिखाएं, जिन्हें शायद ही कोई एक्ट्रेस कैरी करती है। -
रेखा पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी साड़ियों का चयन कभी अपने स्किन टोन के आधार पर पसंद नहीं किया। उन्होंने सांवले रंग पर व्हाइइट और
क्रिम बेस्ड साड़ियां पहनकर नया ट्रेंड सेट किया। -
रेखा ने फैशन के नए रूल भी बनाए हैं। उन्होंने पीली और गोल्डन बेस साड़ियां पहनकर दिखा दिया कि स्किन टोन चाहे जैसा हो, कलर सब अच्छे लगते हैं। बस उसे सलीके से पहना जाए।
-
सिल्की शिमरी ग्रीन साड़ी को पहनने का कदम रेखा ही उठा सकती हैं। सिल्वर बटुए और ज्वेलरी और गजरा पहने जब रेखा नजर आईं तो लोगों की नजरें ही उनसे नहीं हटीं।
-
गोल्ड और मेटेलिक कलर की साड़ियां रेखा की पसंदीदा हैं। रेखा इन रंग की साड़ियों को पहने कई बार अवार्ड फंक्शन या शो में नजर आ जाती हैं।
-
रैंप पर भी रेखा ने एक बार प्योर गोल्ड साउथ सिल्क साड़ी में वॉक किया था। हैवी ज्वेलरी और गोल्डन कलर के एक्सेसरीज के साथ रेखा ने दिखा दिया कि सांवले रंग पर भी गोल्डन रंग खूबसूरत कैसे लगता है।
-
मेटेलिक ब्रास कलर की साड़ी में रेखा जब नजर आईं तो कैमरे के फ्लैश चमकते ही रहे थे।
-
रेखा ने फैशन रूल के इस भ्रम को तोड़ा था कि सांवले रंग पर चटकीले ग्रीन-येलो, गोल्डन, सिल्वर या मेटेलिक कलर नहीं पहने जा सकते। Photos: Social Media
