-
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता (BJP Politician) निरहुआ(Nirhua) उर्फ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) को किसी जमाने में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के प्रति दीवानगी बहुत भारी पड़ी थी। निरहुआ ने अपने सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के लिए अपनी दीवानगी को बताया था। निरहुआ ने बताया था कि वह करिश्मा के इतने जबरदस्त फैन थे कि एक सनक के चलते उन्हें तगड़ी सजा मिली थी। क्या था ये किस्सा आइए जानें।
-
भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले एक्टर निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर रही हैं। वह बचपन से उनके दीवाने थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-rani-mukerji-twinkle-khanna-juhi-chawla-did-karisma-kapoor-rejected-films-and-became-a-hit/1725524/ "> करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों को किया था ना, ठुकराई फिल्में कर करीना कपूर तक हो गई थीं हिट </a> )
-
-
निरहुआ ने बताया कि वह हवलदार से बोले की उन्हें बहुत जरूरी सामान लेने बाहर जाना है। हवलदार ने उन्हें 1 घंटे की छुट्टी दे दी।
-
निरहुआ वहां से भाग कर तीन घंटे के लिए सिनेमा हाल में चले गए और इधर एनसीसी कैंप में निरहुआ की खोज होने लगी (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ "> तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
तीन घंटे बाद जब वह कैंप आए तो उनसे पूछा गया तो वह निरहुआ ने सच बता दिया कि वह करिश्मा कपूर की फिल्म देखने गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-divorce-stepmother-priya-sachdev-wrote-a-note-for-karisma-kapoor-son-actress-had-become-emotional/1750381/ "> तलाक के बाद करिश्मा कपूर की सौतन ने उनके बेटे के लिए कही थी ऐसी बात, भावुक हो गई थीं एक्ट्रेस </a> )
-
निरहुआ ने बताया कि इतना सुनते ही उनकी सजा तय हो गई और उन्हें पुशअप मारने की सजा दी गई थी। वह तब तक पुशअप मारते रहे जब तक थक कर गिर नहीं पड़े।(All Photos: Social Media)