-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) केवल फिल्मों में ही अपने ढाई किलो के हाथ का डर नहीं दिखाते, बल्कि असल जिंदगी में भी कई बार वह गुस्से में आ जाते हैं। खास कर जब बात उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) या उनके परिवार की हो। सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं। अपने पिता की तरह ही इमोशनल सनी उनकी ही तरह कई ही-मैन भी हैं। एक बार तो सनी गुस्से में आकर धर्मेंद्र के दोस्त को ही पीटने का प्लान बना बैठे थे। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के साथ अपने धाकड़ दबंगई के लिए भी जाने जाते हैं। सनी के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद शर्मिले और शांत रहते हैं, लेकिन अगर उन्हें गुस्सा गया तब उन्हें समझना या रोकना आसान नहीं होता है।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-hema-malini-husband-dharmendra-had-to-take-help-of-sunny-deol-in-a-scene/1677287/"> धर्मेंद्र को एक सीन में लेनी पड़ी थी बेटे सनी देओल की मदद, एक्टर बने थे पापा के बॉडी डबल</a>
-
धर्मेंद्र ने एक बार अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर सनी की खूबियां बताईं थी और साथ ही वह किस्सा भी शेयर किया था कि क्यों सनी उनके दोस्त को मारना चाहते थे।
-
धर्मेंद्र ने वीडियो में बताया था कि सनी जब पैदा हुआ तो वह बहुत ही खूबसूरत बच्चा था। जैसे कोई उगता सूरज। उसके चेहरे को देखकर हमने उसका नाम सनी रख दिया गया। सनी बहुत शर्मिला, महत्वकांक्षी और गुस्से वाला भी था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-dharmendra-hema-malini-relationship-when-amitabh-coactor-bjp-leader-save-career-of-sunny-deol-father/1683010/ "> जब सनी देओल के पापा धर्मेंद्र के लिए संकटमोचक बने मिथुन चक्रवर्ती, यूं बचाई थी इज्जत </a>
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी उन पर बचपन से अपनी जान छिड़कता था। जब वह दो साल का था तब उसे ऐसा काम किया लोग सुनकर दंग रह जाएंगे।सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'शोला और शबनम' देखी थी। धर्मेंद्र ने बताया उस फिल्म में एक सीन था जिसमें एम राजन ने मुझे मारता है।
-
'एम राजन द्वारा फिल्म में धर्मेंद को मारे जाने वाली बात सनी के जेहन में बैठ गई थी। एम राजन धर्मेंद्र के अच्छे दोस्त थे। एक दिन जब राजन धर्मेंद्र से मिलने उनके घर आए।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-mithun-chakraborty-relationship-know-about-bonding-between-dharmendna-hema-malini-son-and-amitabh-coactor-bjp-leader/1680422/"> मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी – धर्मेंद्र क बेटे संग ऐसी है दादा की बॉन्डिंग </a>
-
धर्मेंद्र ने देखा कि सनी बाहर टैरेस पर बड़े गुस्से में घूम रहा है। उन्होंने पूछा सनी क्या हुआ? इस पर वह बोला, वो आया है आज उसे मैं मारूंगा।
-
यह बात सुनकर धर्मेंद्र दंग रह गए और उन्होंने सनी को समझाने की खूब कोशिश की कि बेटा वह फिल्म थी लेकिन सनी का गुस्सा कम ही नहीं हो रहा था। हालांकि बाद में किसी तरह सनी को कंट्रोल किया गया। (All Photos : Social Media)