-
हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के अब नाती और पोते हो चुके हैं। सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) तो अब फिल्मों में भी आ चुके हैं। अपनी फिल्म के प्रमोश के दौरान करण देओल ने अपनी सौतेली दादी हेमा मालिनी के लिए कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था, क्योंकि आज तक करण के पिता सनी ने कभी ऐसी बात अपनी सौतेली मां के लिए नहीं कही थी। तो चलिए बताएं कि सौतेले पोते ने दादी के लिए क्या कहा था।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के खिलाफ अंत तक उनके माता-पिता थे। इसके पीछे वजह यही थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र के चारों बच्चे उस वक्त तक हो चुके थे जब वह हेमा से शादी करना चाहते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-stepson-spent-four-years-in-sadness-sunny-deol-brother-revealed-secret/1753617/ "> हेमा मालिनी के सौतेले बेटे ने चार साल उदासी में थे बिताए, सनी देओल के भाई ने खुद किया था खुलासा </a> )
-
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के बच्चे अब फिल्मों की ओर रुख कर चुके हैं।
-
सनी देओल के बेटे करण की पहली डेब्यू फिल्म पल-पल दिल के पास भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन करण की एक्टिंग और लुक दोनों ही लोगों ने पसंद किया।
-
सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल अपने पिता की तरह ही हैंडसम और दमदार नजर आते हैं, लेकिन स्कूल के दिनों में वह अपने सीनियर्स के बुलिंग और टिजिंग का बहुत शिकार हो चुके हैं। करण अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्होंने सेलेब्रिटी सन होने के कितने नुकसान उठाए थे। चलिए जानें।
-
-
पहला किस्सा यह था कि जब फिल्म में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने ढाई किलो का हाथ डायलॉग सनी के सामने रखा तो वह इसे बोलने को राजी नहीं थे। सनी देओल के बारे में कहा जाता है कि वह कभी भी अचानक से गुस्सा जाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-bjp-mp-sunny-deol-was-roared-in-anger-no-one-can-beat-me-more/1749651/ "> ‘मुझसे ज्यादा धुनाई कोई नहीं कर सकता’, जब गुस्से में गरज पड़े थे बीजेपी सांसद सनी देओल </a> )
