-
सनी देओल (Sunny Deol) की पहचान एक्शन हीरो के रूप में रही है, लेकिन कई फिल्मों में उन्होंने बोल्ड सीन भी दिए है। धर्मेंद्र खुद यह बताते हैं कि उनके बेटे सनी बेहद शर्मीले स्वभाव के हैं। अपनी इस छवि को सनी ने कई बार बदलने की कोशिश की , लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। ‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) में पहुंचे सनी देओल ने बताया था कि वह शर्मीले जरूर हैं, लेकिन फिल्मों में काम करते हुए वह रोमांटिक सीन बेहतर करते हैं। सनी ने खुद को शर्मीला बताए जाने का खंडन करते हुए कपिल से कहा था कि अगर वह शर्मीले होते तो लड़की को किस कर फेंक नहीं देते।
-
सनी देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आए थे और यहां वह अपने रोमांटिक छवि के बारे में बता रहे थे।( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
कपिल ने सनी से कहा था कि रोमांटिक सीन करते हुए वह हिरोइन से ज्यादा शरमाते हैं। कपिल ने कहा कि वह हिरोइन की तरफ देखते भी नहीं हैं।
-
सनी ने हंसते हुए कहा था कि रोमांस तो हमेशा शरमाते हुए ही करना चाहिए। वरना वह रोमांस नहीं लगता।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
सनी देओल ने कपिल से कहा कि बेवजह लोग उन्हें शर्मीला बताते हैं। अगर वह शर्मीले होते तो फिल्म बेताब में लड़की को पकड़कर किस कर के फेंकते नहीं।
-
बता दें कि 1983 में सनी की पहली फिल्म बेताब थी और इस फिल्म में उनके अपोजिट अमृता सिंह थीं। (बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
एक समय अमृता और सनी देओल के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन जब 1984 में सनी ने पूजा देओल से शादी कर ली तो अमृता सिंह से उनका ब्रेकअप हो गया था। (All Photos: Social Media)
