-

-
सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने पल-पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल अपने पिता की तरह ही हैंडसम और दमदार नजर आते हैं, लेकिन स्कूल के दिनों में वह अपने सीनियर्स के बुलिंग और टिजिंग का बहुत शिकार हो चुके हैं। करण अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्होंने सेलेब्रिटी सन होने के कितने नुकसान उठाए थे। चलिए जानें।
-
‘पल पल दिल के पास’ सनी देओल के डायरेक्शन में बन रही थी और इसकी शूटिंग हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में हुई थी।
-
बता दें कि करण की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग -4 डिग्री में शूट हुई थी और शूटिंग में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। (all Photos: Social Media)
-
करण ने बताया था कि उनके सीनियर्स उन्हें स्कूल में धकेल कर गिरा देते थे और कहते थे तेरे बाप का तो ढाई किलो का हाथ, तेरा तो चौथाई भी नहीं है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
-
करण अपने पापा सनी और दादा धर्मेंद्र के साथ फिल्म का खूब प्रमोशन किए थे और इस दौरान वह अपनी फैमेली से जुड़े कई राज भी शेयर किए थे।
-
-
सीन फाइनल हुआ और करण वह सीन कर गए, लेकिन पता चला कि सनी देओल अपने बेटे को ऐसे गिरते देख इतना डर गए थे कि वह उस सीन को रिकॉर्ड करना ही भूल गए थे।(All Photos; Social Media)