-

Hema malini Husband actor Dharmendra son Sunny Deol and Karan Deol : बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने टीवी शो में खुद स्वीकार किया था कि स्टार किड्स के साथ लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। धर्मेंद्र ने कहा था कि उनके बेटी सनी देओल (Sunny Deol) और उनका पोता यानी सनी का बेटा करन देओल (Karan Deol) बेहद शर्मिले किस्म के हैं। यही कारण है कि वह अपनी बातें किसी से शेयर नहीं करते। धर्मेंद्र ने कहा था कि स्टार किड्स को लोग इंडिया में पढ़ाना नहीं चाहते हैं। धर्मेंद्र ने ये बातें क्यों कहीं थी आइए आपको बताएं।
-
एक्टर करन देओल अपने दादा धर्मेद्र और पिता सनी देओल के साथ ‘द कपिल शार्म शो’ में अपनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास‘ प्रमोशन के लिए आए थे।
-
बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने कई किस्सों का जिक्र किया था। उन्होंने ने शो में बताया था कि आनंद फिल्म उनके हाथ से कैसे निकल गई थी और वह गुस्से में किस तरह से रात भर निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी को सोने नहीं दिए थे।
-
एक अन्य किस्से का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र ने बताया था कि वह कभी भी सनी देओल के शूटिंग सेट पर नहीं जाते थे, क्योंकि सनी बेहद शर्मिले थे और वह अपने पिता के सामने आंख उठाकर भी बात नहीं करते थे।
-
धमेंद्र ने बताया कि सनी का बेटा करन भी अपने पापा की तरह ही बेहद शर्मिला है और यही कारण है कि उसने अपने स्कूल में हुए कई घटनाओं का जिक्र उनसे कभी नहीं किया।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि करन जब स्कूल में पहली कक्षा में था तो कुछ बड़े लड़कों ने उसे उठा कर पटक दिया था और करन से बोल रहे थे, उठ-उठ, तू तो सनी देओल का बेटा है।
-
धमेंद्र ने बताया कि ये सारी बातें उन्हें तब पता चलीं थी जब उनके पोते करन ने अपने साथ हुए इस हादसे को ट्वविट किया। ध
-
धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें आज भी यदि पता चल जाए कि वह लड़के कौन थे तो वह किसी भी हालत में उन्हें नहीं छोड़ेंगे।
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि यही कारण है कि स्टार अपने बच्चों को इंडिया में पढ़ाने की जगह विदेशों में पढ़ाने के लिए भेजते हैं। (All Photos : Social Media)
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि स्टार के बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है।
-
बात दें कि धर्मेंद्र को अपने परिवार से लगाव बहुत रहा है और वह फैमली मैन कहे जाते हैं।