-

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास भले ही आज एक नहीं कई ड्राइवर और वर्किंग स्टाफ होगा, लेकिन एक समय ऐसा था जब शाहरुख को अपने पिता की मौत के बाद उनकी बॉडी कार में रखकर खुद ले जानी पड़ी थी। बात खुद ले जाने की नहीं थी, बल्कि ये थी कि उस वक्त हॉस्पिटल से उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी। इतना ही नहीं उन्होंने पिता की मौत के गम में एक साहसिक काम भी कर डाला था, जिसका अंदाजा उन्हें तब हुआ जब उनकी मां ने उन्हें टोका था। आइए आपको शाहरुख खान के जीवन के सबसे कष्टमय दिन के बारे में बताएं।
-
शाहरुख यूएस में टेड टॉक शो में अपने पुराने दिनों के बारे में बता रहे थे। किंग ख़ान ने बताया था कि उन्हें अपने पिता की बॉडी ख़ुद ही घर ले जानी पड़ी थी क्योंकि ड्राइवर को टिप मिलने की उम्मीद नहीं थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-this-is-why-shahrukh-amitabh-bachchan-serve-food-in-nita-ambani-family-function/1687429/ "> शाहरुख खान से ऐश्वर्या राय तक, इसलिए मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोस रहे थे सुपरस्टार्स </a>
-
शाहरुख ने कहा था कि उन्हें याद है वो रात जब उनके पिता की मौत हुई थी। उनके एक पड़ोसी का ड्राइवर उन्हें और उनकी मां को अस्पताल लेकर जा रहा था।शाहरुख ने कहा था कि उन्हें याद है वो रात जब उनके पिता की मौत हुई थी। उनके एक पड़ोसी का ड्राइवर उन्हें और उनकी मां को अस्पताल लेकर जा रहा था।
-
ड्राइवर बड़बड़ा रहा था कि मरे हुए लोग के घर वाले टिप भी अच्छी नहीं देते हैं। यह कह कर वह हमें हॉस्पिटल में उतार कर चला गया।
-
पिता की मौत के समय शाहरुख की उम्र 14 साल थी। शाहरुख ने बताया कि ड्राइवर की बात पिता की मौत से वह टूट चुके थे। उन्होंने अपने की बॉडी उठाई और अपनी कार की पिछली सीट पर रख दिया।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/cricketer-chris-gayle-gave-unique-tips-to-shahrukh-khan-to-remove-grief/1689346/ "> क्रिस गेल ने दी थी शाहरुख खान को गम दूर करने की अनोखी टिप्स, एक्टर ने बताई राज़ की बात </a>
-
मां भी उस वक्त शाहरुख की बेसुध थीं। रोती हुई मां को वह कार में बिठा कर ड्राइविंग करने लगे। अस्पताल से घर की जा रहे शाहरुख खान जब काफी आगे निकल गए तब उनकी मां ने उनसे पूछा, तुम कार कब चलना सीखे?
-
ये सुनते ही शाहरुख खान ने अपनी मां से कहा, अभी मां। शाहरुख ने बताया कि मां के सवाल पर वह खुद ही सोच में पड़ गए थे कि उन्होंने गाड़ी कैसे चला ली। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-pakistani-prime-minister-imran-khan-scolded-shahrukh-khan/1692568/ "> पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब शाहरुख खान को लगाई थी डांट, एक्टर ने खुद बताया था किस्सा </a>
-
बता दें कि शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद ख़ान मौजूदा फ्रीडम फाइटर थे। बंटवारे के बाद वो दिल्ली आ गए थे और यहां रेस्त्रां चलाते थे। शाहरुख ने बताया कि पिता की मौत की उस रात से मेरी जिंदगी बदल गई और मैंने जीने के रुखे तरीके सीख लिए थे। (All Photos: Social Media)