-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के लिए दो बातें फेमस हैं। ये दोनों ही एक्टर शांत हैं, लेकिन जब ये गुस्से में आते हैं तो इन्हें कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही वाक्या एक बार संजय दत्त के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। जैकी श्राफ (Jackie Shroff), फराह नाज (Farah Naz) और सोनम (Sonam) के साथ एक फिल्म की संजय शूटिंग कर रहे थे। शूट के दौरान पब्लिक में कुछ बदमाश भी घुस आए थे और कुछ ऐसा करने लगे की संजय का गुस्सा कंट्रोल से बाहर हो गया और वह बदमाशों को तलवार लेकर दौड़ा लिए थे। क्या था ये पूरा माजरा आइए आपको बताएं।
-
ये किस्सा है साल 1991 में आई फिल्म ‘जीने दो’का है। इस फिल्म की शूटिंग नासिक में हो रही थी। फिल्म के कुछ सीन को सड़क पर, सिग्नल पर यानी कि कुछ भीड़भाड़ वाले इलाकों में शूट करना था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-madhuri-dixit-slammed-her-phone-on-hearing-sanjay-dutt-voice/1669649/">संजय दत्त की आवाज सुनते ही माधुरी दीक्षित को आ गया था गुस्सा, पटक दिया था अपना फोन</a>
-
संजय दत्त के सेट पर आते ही वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। जैसे ही संजय दत्त अपने सीन करने के लिए आए भीड़ में मौजूद कुछ लोग उन पर गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए। संजय को ये लोग भड़का रहे थे।
-
बता दें कि शूटिंग पर संजय का परिवार और अभिनेत्री फरहा और सोनम भी थीं और ये बदमाश उन पर भी भद्दे कमेंट कर रहे थे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-sunil-dutt-and-nargis-son-sanjay-dutt-said-that-mamta-banerjee-had-supported-them-in-bad-times/1676065/"> संजय दत्त ने जब ममता बनर्जी के लिए कहा था-‘दीदी ने मेरा साथ तब दिया था, जब कोई साथ नहीं था</a>
-
संजय ने काफी देर तक भीड़ में मौजूद उन बदमाशों की बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब तक शूटिंग चलती रही तब तक कमेंटबाजी चलती रही। यहां तक कि बदमाश संजय को लड़ने तक की चुनौती देने लगे थे। संजय को बदमाश बोल रहे थे कि, असली हीरो कौन है, यह जानना है तो असली में लड़ कर देखो।
-
संजय दत्त के कम सीन शूट होने थे इसलिए लिए वह जल्दी ही वहां से निकल गए। लेकिन ये शूट तीन दिन तक चलना था। अगले दिन फिर से बदमाश आ गए और संजय को परेशान करने लगे। तीसरे दिन संजय का मेन सीन था और बदमाश फिर से वहां धमक गए थे।
-
संजय दत्त बदमाशों के बार-बार इस तरह के डिस्टर्बेंस से परेशान हो गए और अपनी एक्टिंग पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। संजय दत्त इस हरकत से इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपनी शर्ट निकाल कर तलवार हाथ में ले लिया और बदमाशों को दौड़ा दिया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sanjay-dutt-relationship-when-madhuri-dixit-ex-become-life-saver-for-dharmendra-bro-and-cunny-deol-uncle-mithun-chakravarti/1681494/">जब इस कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस के कारण बुरे फंस गए थे मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने की थी मदद</a>
-
संजय ने कहा कि अगर हिम्मत है तो आओ सामने, वह लड़ने को तैयार हैं। इतना देखना था कि भीड़ से वह बदमाश तुरंत ही गायब हो गए। (All Photos: Social Media)