-
सलमान खान एक बार बिग बॉस के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तभी रिपोर्टर ने उनसे उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछ लिया।
-
सलमान से पूछा गया कि वह डबल कब हो रहे हैं? इस पर दबंग खान ने कहा कि मैंने प्यार किया से अब तक वह डबल ही होते जा रहे हैं।
-
सलमान के सामने बैठी एक रिपोर्टर ने कहा कि वह व्हाइट ड्रेस में हैं और वह चाहें तो उनसे शादी कर सकते हैं।
-
इतना सुनते ही सलमान भी मजाक के मूड में आ गए उन्होंने कहा कि सही है, लेकिन कितने दिन के लिए ये शादी करनी होगी।
-
सलमान ने कहा कि टेम्परॉरी शादी के लिए वह तैयार हैं, लेकिन लाइफ लांग शादी नहीं कर सकते।
-
सलमान का कहना था कि आज के जमाने में लांग टाइम शादी में कौन बंधना चाहता है।
-
सलमान ने फिर चुटकी ली और कहा कि वैसे भी भाई शादी कहा करते हैं क्या बहन से करेंगे?
-
फिर खुद ही हंसते हुए कहा कि भाई केवल उन्हें लड़के ही कह सकते हैं। Photos: Social Media