-
When Dharmendra son Bobby Deol took off his shirt for Salman Khan: धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल एक समय उदासी और हताशा में डूब गए थे। सनी देओल के भाई को कई साल तक फिल्में नहीं मिली थीं और इस वजह से वह बेहद निराशा में डूब गए थे, लेकिन उनकी लाइफ में एक सुखद मोड़ सलमान लेकर आए और बॉबी से सीधे पूछा था कि, क्या वह शर्ट उतारने को तैयार हैं।
-
धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई बॉबी ने साल 1995 में आई बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बरसात में उनके अपोजिट राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना थीं।( ट्विंकल खन्ना के होंठ जब बॉबी देओल से हो गए थे टच, राजेश खन्ना की बेटी ने करा दिए थे कई रिटेक )
-
फिल्म कंपेनियन से बातचीत में बॉबी ने बताया था कि अचानक से उनकी लाइफ में कुछ बदलाव हुआ। फिल्में मिलनी बंद हो गई थीं। फ़िल्मों की असफलताओं के बाद बॉबी के करियर में एक वक़्त के बाद ठहराव आ गया और वो इंडस्ट्री से दूर हो गये।( 24 साल बडे़ बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देने वाली निया शर्मा ने ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी तोड़ी थी अपनी संस्कारी बहू की इमेज )
-
2013 में अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म यमला पगला दीवाना 2 के बाद बॉबी को चार साल का लम्बा ब्रेक लेना पड़ा। 2017 में उन्होंने श्रेयस तलपड़े की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ से वापसी की।
-
बॉबी ने बताया था कि इस बीच देओल परिवार के बेहद नज़दीक सलमान ख़ान बॉबी के करियर को संभालने आए और ‘रेस 3’ में उनकी एंट्री कराई।( ‘मैं हमेशा ठेके पर ही मिलता था’- जब धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल की तारीफ में खुद की खोल दी थी पोल )
-
बॉबी इस बारे में बता रहे थे कि एक दिन सलमान का फोन आया और उन्होंने बस इतना पूछा- मामू शर्ट उतारेगा क्या? यह सलमान का संकेत था कि रेस 3 के लिए उन्हें क्या करना होगा।
-
बॉबी ने बताया कि जब सलमान की बात उन्होंने सनी भइया को बताई तो वह भी शॉक्ड रह गए थे, लेकिन वह बहुत खुश थे कि अब उनका छोटा भाई लाइन पर आएगा।( बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
बॉबी ने बताया सलमान ने उन्हें बहुत मॉटीवेट किया था और तब उन्होंने खुद को वापस से जिम में धकला और अपनी बॉडी को बनाया, क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें शर्टलेस होना था। (All Photos: Social Medai)