-

Sara Ali Khan, Saif Ali Khan, Amrita Singh, Imbrahim Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बचपन में बेहद शैतान और चंचल हुआ करती थीं। उन्होंने ये बात एक नहीं कई इंटरव्यू में खुद ही बताई है। एक बार उनकी चंचलता का ही नतीजा था कि लोगों ने सड़क पर उन्हें भिखारी समझ लिया था। सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में लोग उन्हें नाचता देखकर कर पैसे देकर जाने लगे थे। क्या था, ये मजेदार किस्सा आइए आपको बताएं।
-
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा सैफ अली खान और मम्मी अमृता सिंह उन्हें और उनके भाई को शॉपिंग के लिए ले गई थीं।
-
सारा ने बताया था कि उनके मम्मी पापा शॉपिंग के लिए एक दुकान के अंदर गए और उन्हें और इब्राहिम को दुकान के बाहर हाउस हेल्पर के साथ छोड़ दिया।
-
सारा बताती हैं कि अचानक से उनके मन में डांस करने का सूझा और वह सड़क पर ही नाचने लगी थी।
-
सारा अली ने बताया कि उन्हें नाचता देख वहां से आने-जाने वाले लोग उन्हें देखकर पैसे देने लगे।
-
सारा को लगा कि वो कुछ अच्छा ही कर रही हैं जो लोग उन्हें पैसे दे रहे हैं।
-
जब शॉपिंग करने के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह वापस लौटे तो उनके हाउस हेल्पर ने बताया कि दीदी(सारा) नाचते हुए इतनी प्यारी लग रही थीं कि लोग इन्हें पैसे देकर गए हैं।
-
सारा बताती हैं कि तब उनकी मां अमृता ने कहा था कि लोग सारा को क्यूट समझकर नहीं, उन्हें भिखारी के बच्चे समझ कर पैसे दे रहे थे।
-
बता दें कि सारा अपनी मां अमृता सिंह की कॉपी मानी जाती हैं। ये बात खुद एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वह बिल्कुल अपनी मां की परछाई हैं। ना ही थोड़ा ज़्यादा और ना ही उससे कम।
-
सारा ने कहा था कि उनकी पर्सनैलिटी में मां अमृता की झलक साफ दिखाई दे जाती है। सारा का मानना है कि इतने सालों के साथ में कुछ तो ट्रांसफर होगा ही। ।(All Photos: Social Media)