-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (, Amitabh Bachchan) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैंस पूरी दुनिया में हैं। खास बात ये है कि दोनों ही एक दूसरे के बड़े प्रशंसक भी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की एक हरकत से अमिताभ बच्चन के सामने बेहद शर्मिंदा हो गए थे। यह बात खुद सचिन ने एक बार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 2017 में बताई थी। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं।
-
सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वह अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड शूट कर रहे थे। शूट पर उनके साथ उनका बेटा अर्जुन भी गया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/director-gave-more-money-to-amitabh-bachchan-rajkumar-was-furious-and-kept-such-demand/1709181/"> डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को दिये ज्यादा पैसे तो भड़क गए थे राजकुमार, कर दी थी ऐसी डिमांड</a> )
-
सचिन ने बताया कि अर्जुन तब डेढ़ साल का था और उनकी गोदी में बैठा हुआ थाl गोद में बैठकर वह मौसम्बी खा रहा थाl
-
शूट में वक्त था इसलिए सचिन और अमिताभ साथ ही बैठे थे। तभी अर्जुन ने मौसम्बी खा कर अमिताभ बच्चन के कुर्ते पर अपना हाथ पोछ लियाl ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/sachin-tendulkars-house-like-world-moon-stars-know-specialty-7-crore-villa-master-blasters-luxurious-house-bandra-see-pics-khel-desk/1440048/"> चांद-तारों की दुनिया के जैसा है सचिन तेंदुलकर का घर, जानिए करोड़ों के इस विला की खासियत</a> )
-
सचिन ने बताया था कि ये देखकर उन्हें समझ ही नहीं आया कि वह कहां देखें। उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस होने लगी थी।
-
सचिन ने बताया कि हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस प्रकरण को बहुत मजाकिया तरीके से लिया लेकिन उन्हें बहुत शर्म आ रही थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/director-gave-more-money-to-amitabh-bachchan-rajkumar-was-furious-and-kept-such-demand/1709181/"> डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को दिये ज्यादा पैसे तो भड़क गए थे राजकुमार, कर दी थी ऐसी डिमांड</a> )
-
सचिन ने बताया कि अर्जुन की इस हरकत को बचपने में टाल दिया गया था, लेकिन वह आज भी इस प्रकरण को भूल नहीं पाएं।(All Photos: Social Media)