-
Bollywood actor Rishi Kapoor: बॉलिवुड के रोमांटिक एक्टर ऋषि कपूर कई बार पब्लिकली अग्रेसिव हो जाते थे और उनके शॉर्ट टेंपर होने की खबरेु सुर्खियों में रहा करती थीं। कई बार उनका गुस्सा सोशल साइट पर भी देखने को मिलता था। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म '102 नॉट आउट' आई थी। इस फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू से ऋषि कपूर काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने पत्रकारों से कह दिया था कि उन्हें इंटरव्यू देने में कोई खुशी नहीं होती, बल्कि उन्हें तो नफरत है एक जैसे सवालों का जवाब देने में। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वह अग्रेसिव और नाराज होकर इंटरव्यू लेने वाले को पीट भी सकते हैं।
-
फिल्म '102 नॉट आउट' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनके पास एक ही सवाल का जवाब अलग-अलग देने की ताकत, सब्र और चार्म नहीं है।
-
लगातार कई दिनों तक फिल्म के प्रमोशन के लिए पत्रकारों से घिरे ऋषि कपूर का एक दिन सब्र जवाब दे गया और उनका गुस्सा फट पड़ा था।
-
एक जैसे सवाल अलग-अलग पत्रकारों ने अपनी अलग-अलग बातचीत में पूछी थी तब ऋषि कपूर ने फिल्म की टीम से कहा कि अब वह कोई इंटरव्यू अकेले नहीं करेंगे।
-
सभी पत्रकारों से एक साथ बात करेंगे। जब एक साथ इंटरव्यू शुरू हुआ तो ऋषि कपूर ने पहले ही पत्रकारों को हिदायत दे दी कि एक ही सवाल बार-बार मत करिएगा।
-
ऋषि ने कहा था कि एक ऐक्टर कितनी बार एक ही बात कहेगा? मैं तो तीसरे इंटरव्यू में ही अग्रेसिव हो जाऊंगा। नाराज हो जाऊंगा। इंटरव्यू लेने वाले को पीट भी दूंगा।
-
ऋषि ने कहा था कि वह कुछ देर पहले ही तीन इंटरव्यू दे चुके हैं। मुझे यह सब बेहूदा लगता है। अगर आप लोगों को लगता है कि आप मुझसे अकेले बात करेंगे तो आपका बहुत अच्छा इंटरव्यू होने वाला है… तो यह आपकी गलतफहमी होगी।
-
ऋषि ने कहा था कि जो भी अलग-अलग इंटरव्यू देते हैं, वह उसको सलाम करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना है। वह इंटरव्यू देने के मामले में सबसे बुरे इंसान हैं।
-
ऋषि कपूर ने कहा था कि उनके अंदर सब्र नहीं है। उनमें कोई चार्म नहीं है। इसलिए सब तय कर लें कि क्या सवाल पूछना है।
-
ऋषि कपूर ने तो यहां तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री जब स्टेज पर बोलते हैं या मन की बात करते हैं तब आप अपनी-अपनी स्टाइल और समझ के अनुसार लिखते हैं न, वैसे ही मेरे लिए भी लिखा करें। (All Photos: Social Media)
