-
Rishi Kapoor, Madhuri Dixit and Rekha : बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रहे ऋषि कपूर अपनी बेबाकी और साफ दिली के लिए जाने जाते थे। ऋषि कपूर जब यंग थे तब उन्हें इस बात का अफसोस था कि उनके बराबर की हिरोइन काम के लिए नहीं मिलती थी। नीतू सिंह (Neetu Singh) और मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ही उनके अपोजिट केवल काम करती थीं, लेकिन जब उन्हें माधुरी दीक्षित और रेखा के साथ काम का मौका मिला तो वह कमाल नहीं दिखा पाए। ऋषि कपूर ने एक बार माधुरी और रेखा से सोशल मीडिया पर इसके लिए माफी भी मांगी थी।
-
ऋषि ने कहा कि उन्हें शुरुआत में केवल रोमांस करने का ही रोल मिलता था। ऋषि कपूर का कहना था कि असल मायने में उन्होंने एक्टिंग 40 के बाद की थी।
-
ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने शुरुआती 25 साल में काम ही नहीं किया था।
-
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अधिकतर ही अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में रहा करते थे।
-
साल 2015 में ऋषि कपूर ने अपनी और माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर ट्वीट कर एक्ट्रेस से माफी मांगी थी। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ranbir-kapoor-father-rishi-kapoor-had-said-that-he-had-not-acted-for-25-years/1679388/">एक्टिंग नहीं..जर्सी की दुकान खोल 25 साल तक बनाया बेवकूफ, ऋषि कपूर ने किया था कबूल</a>
-
ऋषि ने ट्वीट कर लिखा था, 'कन्फेशन। इकलौती को-स्टार, जिनके साथ तीन बार कोशिश की लेकिन मैंने एक भी सफल फिल्म नहीं दी। और यह बेहतरीन को- स्टार हैं। सॉरी माधुरी!'
-
इसके बाद उन्होंने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर बताया कहा था कि वो उनके साथ भी कभी कोई हिट फिल्म नहीं दे सके थे।
-
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'एक और। हालांकि अक्सर उनके साथ रोमांटिक तौर पर कास्ट नहीं किया गया, लेकिन मैं इनके साथ भी कभी बॉक्सऑफिस हिट नहीं दे सका। वरना रेखा जादू थीं।'
-
बता दें कि ऋषि ने रेखा के साथ फिल्म दीदार-ए-यार, राम तेरे कितने नाम, शेषनाग, अमीरी- गरीबी और आजाद देश के गुलाम जैसी फिल्मों में काम किया था।
-
इसके बाद ऋषि कपूर ने एक अन्य ट्वीट करते हुए वादा किया था और लिखा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो रिटायर होने से पहले वो दोनों के साथ हिट फिल्म देंगे। ऋषि का कहना था कि वो रिकॉर्ड सही करना चाहते हैं।
-
गौरतलब है कि ऋषि कपूर को साल 2018 में कैंसर हुआ था। लंबे वक्त तक न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला। इस दौरान नीतू कपूर मजबूत से उनके साथ खड़ी रहीं। इसके बाद साल 2019 में वो वापस भारत लौट आए लेकिन उनका कैंसर वापस आ गया और 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया।
-
बता दें कि रेखा को भी इस बात का हमेशा अफसोस था कि वह चिंटू के साथ एक भी हिट फिल्म नहीं दे सकी थीं। (All Photos: Social Media)