-
बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल यानी सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अफेयर से जुड़े किस्से लोग आज भी जानने को उत्सुक रहते हैं। यही कारण है कि किसी भी अवार्ड फंक्शन या इंटरव्यू में इससे जुड़े प्रश्न इन कलाकारों के सामने जरूर रखे जाते हैं। हाल ही में एक टीवी होस्ट ने भी रेखा के इस दुखती रग पर हाथ रख दिया था। हालांकि, अमिताभ बच्चन तो नहीं, लेकिन रेखा अपने प्यार के बारे में अधिकतर ही सार्वजनिक बयान देती रहती हैं। ऐसा ही कुछ ‘इंडियन आइडियल’ सीजन-12 में हुआ था, जब रेखा ने इन-डायरेक्टली ‘बिग बी’ के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया था।
-
रेखा या अमिताभ ने कभी खुलकर न तो अपने अफेयर पर इंकार किया न ही इकरार, लेकिन रेखा ने कई बार अमिताभ के प्रति अपने लगाव का जिक्र किया है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-rekha-eat-only-popcorns-anr-milk-for-months-know-why-amitabh-actress-did-this/1656634/"> जानिए क्यों रेखा ने सिर्फ पॉपकॉर्न और दूध पर बिता दिये थे कई महीने, बाद में हुआ था गलती का अहसास</a>
-
मिस्ट्री गर्ल रेखा ने टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर होस्ट के एक सवाल के जवाब में अपने प्यार का इजाहर किया था। रेखा इंडियन आइडल के मंच पर कलाकारों के गाने सुन रही थीं, तभी शो के होस्ट के सवाल पर चुलबुले अंदाज में रेखा ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र कर दिया।
-
रेखा इंडियन आइडल के मंच पर कलाकारों के गाने सुन रही थीं, तभी शो के होस्ट के सवाल पर चुलबुले अंदाज में रेखा ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र कर दिया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-rekha-disclosed-that-apart-from-dialogue-amitabh-did-not-speak-a-single-word-to-her-personally/1663384/"> ‘डायलॉग के अलावा अमिताभ ने मुझसे कभी भी पर्सनल बात नहीं की’…, रेखा ने खोले थे कई राज </a>
-
शो के होस्ट जय भानुशाली ने शो के दौरान जजों से पूछा, 'रेखाजी, नेहु, कभी आपने किसी शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखा है?
-
रेखा ने बिना देर किए जय को को जवाब दिया कि, 'मुझसे पूछिए ना।' ये जवाब सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग ही नहीं जज भी हसं पड़े थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-rekha-dharmendra-controversy-when-actor-seeks-help-from-hema-malini-husband-and-rajesh-khanna-friend/1675516/ /"> अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार </a>
-
इसी दौरान हंसते हुए होस्ट जय ने कहा, 'क्या बात है…. ये लगा सिक्सर।' और रेखा मुस्कुराते लगीं। (All Photos: Social Media)
