-

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज प्रोफेशनली सक्सेसफुल नजर आते हैं। यही देखकर उनके फैंस को लगता है कि ग्लैमर से भरी उस दुनिया में कोई दुखी नहीं होता होगा, लेकिन सच इससे बिलकुल अलग है। यहां आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो तीन बार प्यार में पड़ने के बाद भी न तो शादी कर सकी न ही उसकी जिंदगी में खुशियां थीं। डर और अकेलेपन में जीने वाली ये एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी (Parveen Babi)। परवीन बॉबी को अपने जीवन में डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa), कबीर बेदी (Kabir Bedi) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से प्यार हुआ था। बावजूद इसके उन्हें सच्चा प्यार करने वाला जीवनसाथी नहीं मिल सका था। परवीन की जिंदगी के चलिए इस डार्क साइड के बारे में आपको बताएं।
-
-
‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन के दो सीन्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे थे। ये दोनों ही सीन मंदिर में फिलमाए गए थे।
-
एक सीन में जब वह अपनी मां के लिए भगवान के सामने जाते हैं और दूसरा फिल्म का आखिरी सीन था। इसमें अमिताभ बच्चन के विजय किरदार की मौत होती है।
-
इतनी सुबह उसे देखकर अमिताभ ने उससे कहा कि तुम इतनी जल्दी क्यों आए हो तो उसने उनके मैसेज को दिखाया। अमिताभ का माथा ठनक गया कि उन्होंने तो ये मैसेज किया नहीं फिर ये मैसेज कैसे गया।
-
मां के लिए मंदिर जाकर प्रार्थना करने वाले सीन की शूटिंग सुबह में होनी थी, लेकिन अमिताभ बहुत अनकफर्टेबल नजर आ रहे थे। ये देखकर फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बिग बी से कहा कि वह कमरे में जा कर सीन रिहर्स कर लें।
-
केबीसी में ही अमिताभ बच्चने ने बताया था कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन अब भी प्रेम पत्र लिखते हैं।
-
इसके बाद अमिताभ बच्चन कमरे में सुबह 11 बजे गए और सुबह से रात के 9 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आए। तब यश चोपड़ा अमिताभ के कमरे में आए और अमिताभ से कहा कि बहुत देर हो गई और अब सीन शूट कर ही लेना चाहिए।
-
अमिताभ ने तुरंत यश चोपड़ा के सामने एक शर्त रख दी। अमिताभ ने कहा कि जब मंदिर के भीतर सीन शूट हो, तब वहां सिर्फ यश चोपड़ा और सिनेमैटोग्राफर ही रहें। अमिताभ नहीं चाहते थे कि उनके इस इमोशनल सीन में कोई भी डिस्ट्रेक्शन हो। यश चोपड़ा ने बात मान ली और ये सीन फिल्म का आइकोनिक सीन बन गया था। (All Photos: Social Media)