-
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) हेमा मालिनी (Hema Malini) साउथ से बॉलीवुड में आईं थीं। बॉलीवुड में उन्हें राज कपूर (Raj Kapoor) ले आए थे। राज कपूर की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’से वह ऐसी हिट हुईं की बॉलीवुड का एक नामी चेहरा बन गई थीं। धर्मेंद्र (Dharmendra) संग हेमा मालिनी की जोड़ी हालांकि सबसे हिट रही, लेकिन जीतेंद्र (Jitendra), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी उनकी जोड़ी हिट थी। हेमा जब साउथ से बॉलीवुड में आईं तो उनकी मां जया चक्रवर्ती (Jaya Chakraborty) ने उनका मैनेजर बी अनंतस्वामी (B Anantaswamy) को बनाया था। हेमा और जया दोनों ही अनंतस्वामी पर आंख बंद कर भरोसा करती थीं, लेकिन एक बार एक फिल्म का कांट्रेक्ट कलॉज पढ़ने के बाद मां-बेटी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी। अनंतस्वामी ने उन्हें गहरा धोखा मिला था। क्या था ये कांट्रेक्ट और किस क्लॉज ने हेमा के होश उड़ा दिए थे आइए जानें।
-
राज कपूर की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’के बाद हेमा और उनकी मां जया को ढेरों कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पड़ते थे। नई फिल्मों के ये कांट्रेक्ट और क्लॉज उनकी समझ से परे थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-kiss-controversy-when-sunny-deol-friend-hrithik-roshan-father-in-law-wants-to-kiss-dharmendra-wife-his-mil-got-angry/1710123/ "> हेमा मालिनी को किस करना चाहते थे रितिक रौशन के ससुर, बेहद खफा हो गई थीं धर्मेंद्र की सास </a> )
-
हेमा इस फील्ड में नई थीं और उन्हें इन चीज़ों की ज़्यादा जानकारी नहीं थी। ऐसे में पेपरवर्क का काम करने के लिए उन्होंने बी अनंतस्वामी को रख लिया था।
-
बी अनंतस्वामी सारा काम देखते थे और हेमा और जया का काम केवल उन पेपरों पर साइन करने का होता था। एक बार किसी पेपर साइन करते वक्त जया का ध्यान एक क्लॉज़ पर गया।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kapoor-had-placed-a-bet-on-hema-malini-he-said-i-will-stop-putting-a-director-in-the-name/1713812/"> जब राज कपूर ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर लगा दिया था दांव, कहा था- नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़ दूंगा </a> )
-
क्लॉज को देखकर वह कुछ रुकीं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया तो उन्होंने हेमा से पूछा। हेमा भी इस क्लॉक को समझ नहीं पा रही थीं।
-
तब क्लॉज़ समझने के लिए अनंतस्वामी बुलवाए गए। अनंतस्वामी ने जब क्लॉज का मतलब बताया तो हेमा और जया के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
-
उस क्लॉज में स्पष्ट रूप से लिखा था कि हेमा अब कौन सी फिल्म करेंगी और कौन नहीं इसका अंतिम फैसला अनंतस्वामी लेंगे। साथ ही फिल्म की मेकिंग के हर स्तर पर मेकर्स को उनकी बात माननी पड़ेगी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-20-min-role-of-dimple-kapadia-husband-made-dharmendra-wife-hema-malini-film-superhit/1710745/"> हेमा मालिनी की फिल्म फ्लॉप होने का था डर, राजेश खन्ना की 20 मिनट की एंट्री ने बना दिया ब्लॉकबस्टर </a> )
-
इस क्लॉज़ को समझने के बाद हेमा और उनकी मां जया का अनंतस्वामी पर से भरोसा ही उठ गया। अब तक वह हेमा के सबसे विश्वसनीय माने जाते थे, लेकिन सबसे बड़ा धोखा उन्होंने ही दिया था। इसके बाद काफी गहमा-गहमी शुरू हो गई और जया ने वो कॉन्ट्रैक्ट फाड़कर फेंक दिया।
-
हेमा और अनंतस्वामी के बीच संबंध खराब हो गए, लेकिन हेमा आज भी उन्हें याद करते हुए कहती हैं कि वो अनंतस्वामी की वजह से ही फिल्मों में आईं और आज भी उनकी उतनी ही इज़्जत करती हैं। हालांकि बी अनंतस्वामी अब इस दुनिया में नहीं हैं। (All Photos: Social Media)