-
बॉलीवुड फिल्म के विलेन रंजीत (Ranjeet) को एक बार उनके पिता ने उन्हें घर से इसलिए निकाल दिया था, क्योंकि उन्होंने एक फिल्म में रेप सीन किया था। धर्मेंद्र (Dharmendra) की एक्ट्रेस रही राखी (Rakhi) के साथ रेप सीन देखकर रंजीत के पिता इतना गुस्सा हुए थे कि रंजीत को घर से ही निकाल दिया था।
-
द कपिल शर्मा शो में रंजीत ने अपने फिल्मी जीवन की एक ऐसी घटना का जिक्र किया था, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए थे।(बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
रंजीत ने बताया था कि फिल्म ‘शर्मीली’ में उन्होंने एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया था जो कि हीरोइन बनी राखी का रेप करने की कोशिश करता है। सीन में उन्होंने राखी के कपड़े तक फाड़ दिए थे।
-
रंजीत ने बताया कि फिल्म रिलीज होने पर इस सीन को देखकर उनके घर वालों का खून खौल गया था। मारे गुस्से के उनके पिता ने उन्हें घर से ही निकाल दिया था।(बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )
-
रंजीत ने बताया था कि उनके पिता ने उस वक्त कहा था कि फिल्मों में काम करना है तो डॉक्टर, इंजीनियर का रोल करो। ऐसा किरदार निभाए हो कि बाप की नाक ही कट गई। ( 14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
रंजीत के पिता ने उनसे पूछा था कि बताओ अमृतसर जाकर क्या मुंह दिखाओगे? रंजीत अमृतसर पंजाब के ही रहने वाले हैं।
-
(All Photos: Social Media)