-

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सांवत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी मां की बीमारी को लेकर खासी परेशान रही हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद उनकी मां स्वस्थ हो चुकी हैं, लेकिन राखी अपनी मां के लिए अभी बेहद चिंचित हैं। हाल ही में राखी ने अपनी बीमार मां की कसम खा कर अपने पति के बारे में कुछ बातें रेडियो जॉकी को बता हैं। राखी ने अपनी मां के नाम पर कसम ली और पति के बारे में जो बातें बताई हैं उसे सुनकर निश्चित तौर पर आपका भी दिल भर आएगा।
-
पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस राखी सांवत (Rakhi Sawant) अपने पति और शादी को लेकर चर्चा में हैं। राखी ने बिग बॉस (Big Boss) के दौरान अपनी शादी का काफी बार ज़िक्र किया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/rakhi-sawant-shares-unseen-photos-from-her-secret-wedding-she-getting-trolls-on-instagram-fans-jokes-khud-se-shaadi-ki-hai-kya-apki-shadi-bhaiya-ki-barbadi-rakhi-live-honymoon-deepak-kalal/1380547/ "> 3 शादियों की तस्वीरें देख लोग करने लगे राखी सावंत को ट्रोल, आपकी शादी लेकिन भैया की बर्बादी… </a> )
-
राखी ने हालांकि अपने पति की एक तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर नहीं की है। जिस पर कई लोगों का तो कहना यहां तक है कि राखी की शादी ही नहीं है और न ही उनका कोई पति है।
-
ज्यादातर लोग मानते हैं कि राखी की शादी वाली बात सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। इन सब के बीच अपने पति रितेश को लेकर राखी सावंत ने एक बड़ी बात कही है।
-
राखी सावंत ने अब अपनी मां की कसम खाकर कहा है कि रितेश उनके पति सच में हैं। दरअसल रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के शो में राखी ने अपने पति के बारे में बहुत सी बाते बताई हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rakhi-sawant-calls-her-co-star-fridge-se-bhi-thanda-due-to-his-underperformance-in-song-shoot/1288177/ "> राखी सावंत को नहीं भाई अपने को-एक्टर की परफॉर्मेंस, बोलीं- ये तो फ्रिज से भी ठंडा है </a> )
-
राखी से जब सिद्धार्थ ने उनके पति के बारे में पूछा कि क्या सच में उनके पति रितेश हैं या ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है? तो उन्होंने कहा कि मेरी मां से बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है। मैं झूठ कभी नहीं बोलती। मैं मेरी मां की कसम खाकर कहती हूं कि मेरे पति हैं। मैंने शादी की है, लेकिन वह भारत में नहीं हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/ravi-kishan-reel-wife-rani-chatterjee-want-romance-with-bigg-boss-13-winner-siddharth-shukla/1471701/ "> रानी चटर्जी बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के साथ करना चाहती हैं रोमांस, बताया था असली मर्द </a> )
-
वह कनाड़ा में रहते हैं। रितेश से अपनी शादी को लेकर राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि रितेश से उनकी शादी किस कगार पर है। राखी ने कहा कि उन्हें पता नहीं है वह कौन से स्टेज पर हैं। शादी की स्टेज पर हैं भी या नहीं लेकिन लॉकडाउन चल रहा है तो उन्हें नहीं पता है कि वह अपने पति के साथ रह पाएगी या नहीं।
-
इतना ही नहीं राखी ने यह भी बताया कि उनकेा नहीं पता कि उनका तलाक होगा या नहीं, क्योंकि रितेश कनाडा में है और अभी वीजा यहां पर शुरू नहीं हुआ है। (All Photos: Social Media)