-
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) अपने बड़बोलेपन और दमदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड में जाने जाते थे। राजकुमार के मन में जो आता था वह किसी के भी मुंह पर बोल दिया करते थे। फिल्म ‘इनसानियत के देवता’ में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) उनके साथ काम कर रही थीं। मनीषा ने राजकुमार से जुड़ी कई राज की बातें, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शेयर की थीं। मनीषा, राजकुमार के साथ अपनी डेब्यू फिल्म सौदागर भी की थीं। मनीषा ने राजकुमार के बारे में क्या कुछ बताया आइए आपको बताएं।
-
मनीषा कोइराला अपनी बीमारी से उबरने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं। इस दौरान एक फिल्म के प्रमोशन पर वह द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट आई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-had-made-shirt-from-curtain-son-puru-raj-kumar-opened-the-secret/1729976/ "> पर्दे के कपड़े का शर्ट बनवा लेते थे राजकुमार, बेटे ने बताए थे पिता के सीक्रेट्स </a> )
-
शो में मनीषा ने राजकुमार संग अपनी यादे शेयर की थीं। मनीषा ने बताया था कि वह राजकुमार के बारे में पहले से जानती थीं कि वह किसी को कुछ भी बोल देते हैं।
-
मनीषा ने कहा था कि, राजकुमार से वह अधिकतर दूर रहती थीं, ताकि वह उनके लिए कुछ न कह दें।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-producer-k-razdan-had-filed-a-lawsuit-on-raj-kumar-also-written-book-narak-yatra/1731698/ "> तंग आकर निर्माता ने कर दिया था राजकुमार पर मुकदमा, कड़वे अनुभवों पर लिखी थी किताब ‘नरक यात्रा’ </a> )
-
मनीषा ने राजकुमार संग शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि एक बार वह शूट पर काफी शांत बैठी थीं।
-
शांत बैठा देख राजकुमार ने उनसे पूछा कि बेटा, तुम क्यों उदास हो। मनीषा ने बताया कि सौदागर के बाद उनकी कई फिल्में फ्लाप हो चुकी थीं और यही कारण था कि अपनी इस फिल्म को लेकर भी चिंतित थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-irfan-khan-rishi-kapoor-sushant-singh-rajput-bollywood-was-also-not-involved-in-these-famous-stars-funeral/1736165/ "> राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा </a> )
-
मनीषा ने बताया कि राजकुमार उनके चेहरे के भाव भांप गए और कहा कि क्या तुम फिल्मों के फ्लाप होने से चिंतित हो? राजकुमार ने मनीषा से तुरंत कहा, कि तुम दुखी न हो, ये फिल्में तो बंदर टाइप डायरेक्टर बनाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-joked-about-watching-govinda-dancing/1742645/"> राजकुमार ने जब गोविंदा को नाचते देख दे थी कुछ ऐसी नसीहत, ‘चीची’ को लगा था झटका </a> )
-
मनीषा ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर भी वहीं खड़े थे और उनके सामने ही राजकुमार ने उन्हें बंदर कह दिया था।(All Photos: Social Media)