-
राजकुमार (Raj Kumar) का अंदाज फिल्मों में ही नहीं आमजीवन में भी अलग था। वह अपने अंदाज और बेबाकी के लिए आज भी याद किए जाते हैं। राजकुमार के बारे में इंडस्ट्री में प्रसिद्ध था कि वह जो भी दिल में आता है बोल देते हैं। राजकुमार के लपेटे से एक बार वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) भी नहीं बच पाई थीं। वहीदा संग राजकुमार की अच्छी बॉडिंग थी। इसलिए उन्होंने राजकुमार को एक बार अपने घर खाने पर बुलाया था। इसके बाद क्या हुआ आइए आपको बताएं।
-
वहीदा रहमान ने एक्टर राजकुमार के साथ कई फिल्में की थीं। उल्फत की नई मंजिलें फिल्म करते हुए वहिदा और राजकुमार कभी घुल-मिल गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-get-his-brother-to-investigate-the-brand-of-liquor-before-going-to-the-party/1732814/ "> पार्टी में जाने से पहले राजकुमार करवाते थे भाई से तहकीकात, इस खास चीज की होती थी विशेष जांच </a> )
-
इस फिल्म की शूटिंग के बाद एक दिन वहीदा रहमान ने राजकुमार को अपने घर खाने पर बुलाया था।
-
वहीदा के साथ ही राजकुमार की दोस्ती साधना भी अच्छी थी। इसलिए डिनर पर साधना भी एन्वाइटेड थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-irfan-khan-rishi-kapoor-sushant-singh-rajput-bollywood-was-also-not-involved-in-these-famous-stars-funeral/1736165/ "> राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा </a> )
-
राजकुमार वहिदा के बुलाए पर उनके घर पहुंच गए । बातचीत का सिलसिला चलता रहा और जब डिनर का समय आया तो राजकुमार का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।
-
द कपिल शर्मा शों में सलमान खान के पिता और मशहूर राइटर सलीम खान ने राजकुमार के किस्से को बयां कर रहे थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-joked-about-watching-govinda-dancing/1742645/ "> राजकुमार ने जब गोविंदा को नाचते देख दे थी कुछ ऐसी नसीहत, ‘चीची’ को लगा था झटका </a> )
-
सलीम खान ने बताया था कि राजकुमार साहब बहुत ही इंटरेस्टिंग आदमी थे। उन्होंने बताया कि जब खाना लगने लगा तो साधना ने राज साहब से कहा आइए खाना खाते हैं।
-
साधना के बुलाए पर राजकुमार ने कहा कि आप लोग खाइए। इस पर वहीदा जी ने कहा- थोड़ा सा कुछ तो खा लीजिए। ये सुनकर राजकुमार ने फिर मना कर दिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-told-manisha-koiral-films-make-monkey-type-directors-actress-revealed-secret-in-the-kapil-sharma-show/1752150/ "> राजकुमार ने जब मनीषा कोइराला को उदास देखकर कहा था- फिल्में तो ये बंदर टाइप डायरेक्टर बनाते हैं </a> )
-
जब बार-बार जिद्द करते हुए वहीदा ने पूछा कि आप खाना तो खाते होंगे न? तो राजकुमार ने अपने बेबाक अंदाज में कहा- जानी खाना तो हम खाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कहीं भी कुछ भी खा लें।
-
बता दें कि ये सुनकर साधना और वहिदा एक दूसरे को देखती ही रह गईं और राजकुमार ने डिनर में कुछ भी नहीं लिया। (All Photos: Social Media)
-
राजकुमार शौकीन थे और वह अपने शौक और स्टाइल से समझौता नहीं करते थे और यही कारण था कि उनकी सारी ही विग विदेशों से आती थी। उसमें से कई विग वह खुद मंगाते थे।