-
राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद घर-परिवार को समय कम दे पाते थे, लेकिन जब भी वह समय पाते थे वह परिवार के साथ घूमने निकल जाते थे। राजीव गांधी, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ अकेले समय नहीं गुजार पाते थे। खासकर, जब भी वह घूमने निकलते थे तो उनके पीछे सुरक्षा अधिकारियों का रेला साथ चलता था, लेकिन एक बार राजीव गांधी ने सोनिया गांधी संग एकांत में घूमने के लिए कुछ ऐसा किया था कि उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों के हाथ-पांव ही फूल गए थे। चलिए जाने क्या था वह किस्सा।
-
1 जुलाई 1985 की बात है। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ़ मार्शल लक्ष्मण माधव काटरे का निधन पर अपना शोक जताने प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी उनके निवास पर गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/indira-gandhi-wanted-to-get-rajiv-gandhi-married-with-raj-kapoor-daughter-ritu-nanda/1732755/"> राज कपूर की बेटी ऋतु संग इंदिरा गांधी ने देखा था एक सपना, राजीव गांधी ने नहीं होने दिया था पूरा</a> )
-
राजीव गांधी के साथ उनका पूरा मोटरकेड भी था। उस वक्त एसपीजी इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थी कि सोनिया अपने कार में बैठेंगी या पीएम की कार में। लेकिन जब वह पीएम राजीव गांधी की कार में बैठीं तो सोनिया के सुरक्षाकर्मी भी उसी मोटरकेड में साथ साथ चलने लगे थे।
-
राजीव गांधी जब शोक व्यक्त कर बाहर आए तो देखा कि घर के बारह सुरक्षाकर्मियों की कारों का रेला लगा हुआ है। जबकि राजीव, सोनिया के साथ घूमने का प्लान बनाए बैठे थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sonia-gandhi-had-given-an-ultimatum-to-separate-from-rajiv-gandhi-she-was-ready-to-go-to-italy/1742576/"> जब सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को दे दिया था अलग होने का अल्टीमेटम, इटली जाने के लिए हो गई थीं तैयार</a> )
-
खुशवंत सिंह ने अपनी किताब ‘सच, प्यार और थोड़ी सी शरारत’ के अनुसार धीरेंद्र ने मेनका को बताया था कि सोनिया गांधी जिद पर अड़ी हैं कि अगर आपको ये पद दिया तो वे अपने परिवार समेत इटली चली जाएंगी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonia-gandhi-and-rajiv-gandhi-were-the-reason-behind-maneka-gandhi-expulsion-from-her-in-laws-house-said-indira-gandhi-was-a-helpless-mother/1744794/ "> ‘सोनिया-राजीव गांधी के कारण ससुराल से मुझे गया था निकाला’, मेनका गांधी ने कहा था-इंदिरा गांधी एक बेबस मां थीं </a> )
-
अचानक से बीच रास्ते में राजीव ने अपनी जीप रोक दी। कार के रुकते ही सुरक्षाकर्मियों की करें भी रुक गईं। इसके बाद राजीव अपनी जीप से उतरे और अपने ठीक पीछे आ रही एस्कॉर्ट कार का दरवाज़ा खोला और उसकी चाबी निकाल लीं।
-
इसके बाद उन्होंने पीछे चल रही दो और कारों की चाबी निकाली और सभी चाबियों को पास के नाले में फेंक दिया। इसके बाद राजीव बिना कुछ कहे सोनिया के साथ अकेले आगे निकल गए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajiv-gandhi-death-congress-president-sonia-gandhi-screamed-pm-house-and-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-was-panic/1745978/"> सोनिया गांधी की चीख से जब पीएम हाउस गया था हिल, राजीव गांधी की मौत के बाद कुछ ऐसा था परिवार का हाल</a> )
-
ज़बरदस्त बारिश हो रही थी और प्रधानमंत्री के काफ़िले की सभी छह कारें बिना चाबी के राजाजी मार्ग के बीचों-बीच खड़ी थीं। सभी सुरक्षा अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे थे लेकिन करीब पंद्रह मिनट बाद उनकी जान में जान आई जब उन्हें पता चला कि राजीव सकुशल सात रेसकोर्स रोड पर पहुंच गए हैं।
-
बता दें कि जब राजीव अपनी अपनी जीप लेकर विजय चौक पहुंचे तो वहां जाम देखकर वह वापस 7 रेसकोर्स रोड आ गए थे। अगले दिन जब गृह सचिव राम प्रधान को इन घटनाओं के बारे में पता चला तो उन्होंने राजीव के पास जाकर अपना विरोध प्रकट किया था और राजीव ने दोबारा ऐसा न करने का उनसे वादा भी किया था। (All Photos: PTI)
