-
Dimple Kapadia had fight with director for Sunny Deol: बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिनकी आपसी बॉडिंब बहुत खास रही है। रेखा-अमिताभ (Rekha-Amitabh Bachchan) की तरह ही सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी (Love Story) भी अधूरी रही है, लेकिन सनी-डिंपल ने इसे दोस्ती का नाम दिया था और अपनी दोस्ती के लिए इन स्टार्स ने कई बार फिल्म प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर तक से भिड़ जाते थे। एक बार डिंपल कपाड़िया अपने ही पिता चुन्नीलाल कपाड़िया (Chunni Lal Kapadia) और डायरेक्टर से भिड़ गई थीं। वजह थे सनी देओल। क्या था ये पूरा माजरा, आइए जानें।
-
डिंपल कपाड़िया को पति राजेश खन्ना से अलग होने के बाद सनी देओल का कंधा मिला था। वहीं, सनी देओल को भी अमृता सिंह से ब्रेकअप के बाद एक सहारे की जरूरत थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ex-girlfriend-amrita-singh-gave-such-a-reaction-on-dharmendra-son-sunny-deol-dimple-kapadia-affair/1730110/"> सनी देओल-डिंपल कपाड़िया के अफेयर पर जब एक्स-गर्लफ्रेंड अमृता सिंह ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन</a> )
-
डिंपल और सनी दोनों ही शादीशुदा थे और दोनों ही बाल-बच्चेदार भी, लेकिन इनकी नजदिकियां बढ़ती ही रहीं। सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की बॉडिंग इस बात से ही समझी जा सकती थी कि एक बार डिंपल ने अपने पिता की फाइनेंस फिल्म में ऐन वक्त पर काम करने से इंकार कर दिया था।
-
असल में डिंपल सनी देओल को 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अंगार’(Angaar) में बतौर हीरो रखवाना चाहती थीं। डिंपल कपाड़िया फिल्म के डायरेक्टर से भी इसके भिड़ गई थीं। सनी के काम करने के शर्त पर ही उन्होंने फिल्म में काम करने का ऐलान कर दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-revealed-that-amitabh-bachchan-friend-wants-grand-funeral-after-his-death/1735025/"> राजेश खन्ना ने मरने से पहले डिंपल कपाड़िया से कहा था- सुपरस्टार की तरह करना विदा, राजा मौत के बाद भी राजा ही होता है</a> )
-
डायरेक्टर से लेकर पिता चुन्नीलाल कपाड़िया के डिंपल को बहुत समझाया, लेकिन डिंपल टस से मस नहीं हुईं। फिल्म के डायरेक्टर शशिलाल नायर की अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड फिल्म के फाइनेंसर डिंपल के पिता थे। ऐसे में डिंपल की शर्त मानने का एक दबाव उन पर था लेकिन वह इस बात पर अड़े थे कि इस फिल्म का करेक्टर सनी देओल के लिए सही नहीं है।
-
फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ को कास्ट किया गया था। इससे डिंपल नाराज थीं और शूटिंग के वक्त वह फिल्म न करने का ऐलान कर डालीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-talked-about-affair-with-tina-munim-due-to-his-separation-from-dimple-kapadia/1731791/"> राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलगाव पर कहा था- जख्म पर मरहम की तरह थीं टीना मुनीम</a> )
-
अंत में डिंपल को समझाने के लिए खुद जैकी श्रॉफ आए और उनकी बात डिंपल नहीं टाल सकीं। (All Photos: Social Media)
