-
साधना के बुलाए पर राजकुमार ने कहा कि आप लोग खाइए। इस पर वहीदा जी ने कहा- थोड़ा सा कुछ तो खा लीजिए। ये सुनकर राजकुमार ने फिर मना कर दिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajkumar-told-manisha-koiral-films-make-monkey-type-directors-actress-revealed-secret-in-the-kapil-sharma-show/1752150/ "> राजकुमार ने जब मनीषा कोइराला को उदास देखकर कहा था- फिल्में तो ये बंदर टाइप डायरेक्टर बनाते हैं </a> )
-
राजकुमार ने कई बार दिग्गज कलाकारों का भी मजाक बना दिया था। राजकुमार की इस आदत से बॉलीवुड परिचित था, इसलिए कोई बुरा नहीं मानता था। हालांकि कुछ एक कलाकारों ने अपनी नाराजगी भी जताई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/raj-kumar-did-not-give-gifts-to-his-wife-gayatri-devi/1731011/">राजकुमार ने इस वजह से नहीं दिया था कभी अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट, एक्टर देते थे गायत्री देवी को कुछ ऐसा सरप्राइज </a> )
-
राजकुमार, गोविंदा को भी अपने लपेटे में ले चुके थे। यह वाक्या तब का है जब चीची यानी गोविंदा ने इंडस्ट्री में नए-नए आए थे।
-
साल 1988 में गोविंदा और राजकुमार एक साथ काम कर रहे थे। फिल्म जंग बाज में वह राजकुमार के साथ गोविंदा भी काम कर रहे थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-producer-k-razdan-had-filed-a-lawsuit-on-raj-kumar-also-written-book-narak-yatra/1731698/"> तंग आकर निर्माता ने कर दिया था राजकुमार पर मुकदमा, कड़वे अनुभवों पर लिखी थी किताब ‘नरक यात्रा’ </a> )
-
सेट पर एक दिन गोविंदा का डांस सीन देखने के बाद राजकुमार ने गोविंदा से कहा कि, जानी तुम डांस तो बहुत ही शानदार करते हो।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-get-his-brother-to-investigate-the-brand-of-liquor-before-going-to-the-party/1732814/ "> पार्टी में जाने से पहले राजकुमार करवाते थे भाई से तहकीकात, इस खास चीज की होती थी विशेष जांच </a> )
-
यह सुनकर गोविंदा फुले नहीं समाए, लेकिन तभी राजकुमार ने यह भी कह डाला कि,जानी कभी हिरोइनों को भी नाचने दिया करो। ये सुनकर गोविंद को झटका लगा कि वह इसे तारीफ समझे या खिंचाई। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-irfan-khan-rishi-kapoor-sushant-singh-rajput-bollywood-was-also-not-involved-in-these-famous-stars-funeral/1736165/ "> राजकुमार ही नहीं, इन फेमस स्टार्स की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हुआ था बॉलीवुड का कोई सितारा</a> )
-
बता दें कि एक बार गोविंदा की शर्ट की तारीफ भी राजकुमार ने की थी और गोविंदा ने खुश होकर उन्हें वह शर्ट गिफ्ट कर दी थी। बाद में राजकुमार ने गोविंदा की शर्ट का रुमाल बना दिया था। (All Photos: Social Media)
