-
बॉलीवुड में दो स्टार के बीच दोस्ती के किस्से कम, मनमुटाव या दुश्मनी के किस्से ज्यादा सुनने को मिलते हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे भी किस्से स्टार के सामने आए हैं, जब वह किसी फंक्शन या पब्लिक प्लेस में ही आपस में भिड़ गए थे। ऐसा ही एक झगड़ा राज कुमार (Raj Kumar) और राज कपूर (Raj Kapoor) के बीच भी हो गया था। बॉलीवुड के इन दो राज के बीच प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की शादी में ही लड़ाई हो गई थी। लड़ाई भी ऐसी की दोनों ने एक दूसरे की जमकर बेइज्जती कर डाली थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
राज कुमार और राज कपूर कभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन एक विवाद के बाद दोनों में दुश्मनी हो गई थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-angry-with-salman-khan-and-said-ask-his-father-who-we-are/1693025/"> सलमान खान पर भड़क गए थे राज कुमार, कहा था- पिता सलीम से पूछ लेना कि हम कौन हैं</a>
-
प्रेम चोपड़ा की शादी में दोनों ही बॉलीवुड स्टार शामिल हुए थे। पार्टी में राज कुमार और राज कपूर साथ में ही शराब पी रहे थे।
-
शराब और आपसी हंसी मजाक का दौर अचानक ही लड़ाई में तब्दील हो गया, जब राज कपूर नशे में राज कुमार से भिड़ गए।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-told-dilip-kumar-that-he-could-not-have-minor-illness-he-had-cancer/1686983/">जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें</a>
-
राज कपूर ने राज कुमार से कह दिया कि 'तुम एक हत्यारे हो।' यह सुनकर राज कुमार ने कहा, 'मैं बेशक एक हत्यारा हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि वो तुम ही हो जो मेरे पास आए थे।
-
इसके बाद दोनों ही एक्टर के बीच एक-दूसरे पर किचड़ उछालने का दौर शुरू हो गया जो बहुत ही मुश्किल से अन्य स्टार के समझाने के बाद खत्म हो सका था।<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/subhash-ghai-did-a-trick-to-end-the-battle-of-ego-between-raj-kumar-and-dilip-kumar/1685147/"> जब राज कुमार ने कहा- मुझे छोटी-मोटी बीमारी नहीं हो सकती, भर आई थीं दिलीप कुमार की आंखें</a>
-
बता दें कि, फिल्मों में आने से पहले राज कुमार मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे, लेकिन एक मर्डर केस में नाम होने के चलते उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में आ गए थे। (All Photos: Social Media)
