-
बॉलीवुड की सुपर जोड़ी हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) का क्रेज आज भी लोगों में बरकरार है। एक समय राज कपूर (Raj Kapoor) भी हेमा मालिनी को लेकर एक दांव लगा बैठे थे। हेमा मालिनी के अंदर आखिर राज कपूर ने ऐसा क्या देखा था कि उन्होंने न केवल एक्ट्रेस को फिल्म में लेने का रिस्क लिया, बल्कि यहां तक कहा दिया था कि यदि उनकी प्लानिंग और सोच फेल हुई तो वह अपने नाम के आगे से डायरेक्टर लिखना छोड़ देंगे। आइए इस राज से आज पर्दा हटाएं।
-
हेमा मालिनी कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, उन्हें डांस से ज्यादा लगाव था। साउथ के एक बड़े प्रोड्यूसर थे सीवी श्रीधर ने जब हेमा का स्टेज परफॉर्म देखा तो वह उन पर फिदा हो गए और उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने का मन बना लिया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-has-learned-just-one-specific-word-in-tamil-for-hema-malini-bjp-mp-revealed-the-secret/1709132/"> धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए तमिल में सीखा है बस एक खास शब्द, खुद बीजेपी सांसद ने खोला था राज </a> )
-
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) और बीजेपी नेता (BJP Politician) हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ती हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हिरोइनों के साथ होने वाले भेदभाव से वह नहीं लड़ सकीं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा भी इंडस्ट्री के डबल माइंडसेट की शिकार हो चुकी हैं। सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के साथ बातचीत में हेमा ने अपने इस दर्द को उजागर किया था। तो चलिए जानें ड्रीमगर्ल को किस बात का दुख था, जिसके कारण उन्होंने फिल्मों को न करने तक फैसला कर लिया था।
-
हेमा का मन डांस में था और उनके पिता भी फिल्मों में काम करने देने को राजी नहीं थे लेकिन हेमा की मां चाहती थीं कि वह फिल्मों में काम करें। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-kiss-controversy-when-sunny-deol-friend-hrithik-roshan-father-in-law-wants-to-kiss-dharmendra-wife-his-mil-got-angry/1710123/ ">हेमा मालिनी को किस करना चाहते थे रितिक रौशन के ससुर, बेहद खफा हो गई थीं धर्मेंद्र की सास </a> )
-
मां जया चक्रवर्ती ही हेमा मालिनी के लिए सभी फैसले वही लेती थीं। इस बार भी वही हुआ और हेमा ने फिल्म के लिए हामी भर दी। श्रीधर ने भी बज़ क्रिएट करने के लिए हर जगह ये कहना शुरू कर दिया कि वो अपनी आने वाली फिल्म में साउथ की स्टार जयललिता के साथ एक नई लड़की को लॉन्च करने वाले हैं।
-
फिल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि हेमा को फिल्म से निकाल दिया गया है, लेकिन हेमा इससे खुश ही थी तब तक कि श्रीधर ने यह फैलाना शुरू नहीं किया था कि वह हेमा को रिप्लेस किसी और को लांच कर रहे हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-20-min-role-of-dimple-kapadia-husband-made-dharmendra-wife-hema-malini-film-superhit/1710745/ "> हेमा मालिनी की फिल्म फ्लॉप होने का था डर, राजेश खन्ना की 20 मिनट की एंट्री ने बना दिया ब्लॉकबस्टर </a> )
-
जब फिल्म से हेमा को निकालने की वजह श्रीधर से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हेमा में स्टार बनने की काबिलियत और क्षमता नहीं है। इस बार ये बात हेमा को लग गई।
-
हेमा अब किसी भी हाल में एक फिल्म करना चाहती थीं। उसी समय राज कपूर को अपनी नई फिल्म के लिए एक साउथ इंडियन लड़की की तलाश थी। राज कपूर मशहूर डायरेक्टर के. सुब्रमण्यम ने उन्हें क्लासिकल डांसर पद्मा सुब्रमण्यम से मिलवाया और उन्होंने हेमा का नाम उन्हे सजेस्ट किया।
-
राज कपूर ने हेमा पर रिसर्च शुरू की और तब पता चला कि श्रीधर ने उन्हें एक बार फिल्म से निकाल दिया था। तब राज कपूर ने डायरेक्टर के. सुब्रमण्यम से बात की और जब तसल्ली हो गई तो उन्होंने हेमा को अपनी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में लांच करने का फैसला ले लिया।
-
राज कपूर ने हेमा मालिनी पर अपनी फिल्म का दांव लगा दिया और कहा दिया था कि यदि हेमा ने अपने काम से सुर्खियां नहीं बटोरीं तो वह अपने नाम के आगे से डायरेक्टर लिखना ही छोड़ देंगे
-
राज कपूर का आकलन सही साबित हुआ और फिल्म ‘सपनों का सौदागर’से हेमा इंडस्ट्री में न केवल स्थापित हो गईं बल्कि वह आगे ही बढ़ती गईं। राज कपूर ने उसी वक्त कह दिया था कि यह लड़की इंडियन सिनेमा की अगली सुपरस्टार बनेगी।(All Photos: Social Media)
