-
धर्मेंद्र (Dharmendra) की हेमा मालिनी (Hema Malini) के बाद अगर किसी के साथ जोड़ी पसंद की जाती थी, तो वह आशा पारेख (Asha Parekh) ही थीं। आशा पारेख संग धर्मेंद्र ने कई फिल्में की हैं। धर्मेंद्र ने एक बार यह खुलासा भी किया था कि वह सेट पर कई बार बियर पीकर भी चले जाते थे, लेकिन उनकी एक्ट्रेस आशा से जब यह सवाल किया गया तो वह हैरान रह गई, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता था कि धर्मेंद्र ऐसा भी करते थे। आशा ने अपने साथ का भी किस्सा कपिल शर्मा से शेयर किया था कि लोग तो उनसे भी पूछने लगे थे कि, क्या वह शराब पीती हैं?
-
आशा पारेख ने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में भी काम किया और बाद में कलर्ड फिल्मों का समय आ गया था। कलर फिल्मों में काम करने के अपने अनुभव के बारे में आशा पारेख बता रही थीं।
-
आशा ने बताया कि भले ही देखने वालों को कलर फिल्में बहुत अच्छी लगती थीं, लेकिन वह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में करना ही पसंद करती थीं।
-
आशा का कहना था कि कलर फिल्मों में लाइट्स का यूज ज्यादा होता था और इससे कई बार उनकी स्किन तक जल जाती थीं। आंखों पर लाइट्स इतनी पड़ने से बेहद तकलीफ होती थी।
-
आशा ने बताया कि आंखों पर लाइट्स के कारण उनकी आंखें लाल हो जाती थीं और कई दिनों तक लाल ही रहती थीं।
-
आशा पारेख ने बताया कि उनकी लाल आंखें देखकर लोग सेट पर पूछने लगे थे की, शराब पीती हो क्या। जबकि यह सब लाइट्स का कमाल था।
-
आशा ने बताया था कि रंगीन फिल्मों के दौर में लाट्स का यूज बढ़ा था और इससे गर्मी भी खूब होती थी।
-
उस जामने में स्टूडियो में एसी भी नहीं हुआ करते थे ऐसे में एक्ट्रेसेस को ज्यादा परेशानी होती थीं, क्योंकि मेकअप और ड्रेस के कारण उनको इन लाइट्स की गर्मी से दिक्कत होती थी।
-
Photos: Social Media