-
डैनी और परवीन लिव-इन में रहते थे। परवीन का पहला प्यार डैनी थे, लेकिन डैनी तब परवीन से दूर होने लगे थे, जब उनकी मानसिक बीमारी इतनी बढ़ गई कि वह डैनी को अमिताभ बच्चन का एजेंट मानने लगी थीं। परवीन को लगता था अमिताभ बच्चन ने डैनी को मारने के लिए अपना एजेंट रखा है। हालांकि डैनी से ब्रेकअप के बाद भी वह डैनी से दोस्ती बरकरार रखी थीं।
-
एक इंटरव्यू में डैनी ने बताया था कि पहली बार परवीन के मानसिक स्थिति सही न होने का पता तब चला था जब वह उनके घर में रखे एक शंख को बजा दिए थे। इसे भी पढ़ें-बेशुमार संपत्ति की मालकिन परवीन बॉबी की भूख से हुई थी मौत, पोस्टमार्टम में कई चौकाने वाले तथ्य आए थे सामने
-
डैनी ने बताया था कि जैसे ही परवीन के कानों में शंख की आवाज गई वह असहज होने लगीं थीं और अपने हाथों को कान पर रख लिया था। इसे भी पढ़ें- डैनी से ब्रेकअप के बाद उनके बेडरूम में परवीन बॉबी करती थीं ये काम, देखकर डर गए थे एक्टर
-
डैनी ने बताया कि कुछ देर बाद परवीन बेहद घबरा गईं और कमरे में छुपकर बैठ गईं थीं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को जब बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई थी पुलिस, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुई थी घटना
-
डैनी का कहना था कि तब उन्हें अहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। इससे पहले डैनी को परवीन की मेडिकल कंडिशन का कोई आइडिया नहीं था। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
डैनी ने बताया था कि वह इसकी गहराई में जाते, उससे पहले ही चीज़ें और खराब होना शुरू हो गई थीं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
परवीन बॉबी ने एक मैगजीन में अमिताभ का इंटरव्यू पढ़ा, जिसमें अमिताभ ने बताया था कि उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से डैनी भी एक हैं। इससे परवीन शॉक में आ गई थीं और उनसे मिलने से भी कतराने लगी थीं।
-
Photos: Social Media
