-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने अपनी सौतेली मां (Akhilesh Yadav Step Mother) को एक वादा पूरा करने के लिए तीन महीने का समय लिया था, लेकिन चार साल से ज्यादा होने के बाद भी अखिलेश यादव उसे पूरा नहीं कर सके। साल 2017 में अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के लिए कुछ वादा अपनी सौतेली मां से किया था, लेकिन 2021 में भी वह वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। आइए जानें कि क्या था ये वादा, जिसका इंतजार इतना लंबा हो गया।
-
मुलायम सिंह यादव के परिवार में भाई-भतीजे का विवाद एक समय सुर्खियों में था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-asked-the-reason-for-shaving-yogi-adityanath-head/1751216/"> ‘ये कौन पाप किए हैं, जो मुंडवाते हैं बाल’, अखिलेश यादव ने जब साधा था योगी आदित्यनाथ पर निशाना </a> )
-
साधना गुप्ता ने इस इंटरव्यू में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बारे में बात की थी। साथ ही नेताजी के अपमान का भी जिक्र किया था।
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी होने के नाते साधना गुप्ता और अखिलेश यादव में सौतेला रिश्ता है। भले ही साधना खुद को सौतेला कहलाना पसंद नहीं करती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-step-mother-has-kept-the-son-room-closed-even-today-mulayam-singh-yadas-second-wife-sadhna-gupta-expressed-pain/1755248/">अखिलेश यादव की सौतेली मां ने आज भी बंद रखा है बेटे का कमरा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बयां किया था दर्द </a> )
-
साधना ने अखिलेश को याद करते हुए कहा था कि उनका और उनके बच्चों का कमरा आज भी बंद रहता है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज </a> )
-
साधना गुप्ता ने कहा था कि अखिलेश सब कुछ करते, लेकिन उन्हें नेताजी का अपमान नहीं करना चाहिए था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/yogi-adityanath-made-fun-of-akhilesh-yadav-over-his-garden-built-in-lucknow/1742612/ "> ‘प्रदेश की जनता इन नमूनों को गार्डन में बिठाएगी’, जब योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-