-
सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है। कभी योगी सपा (SP) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पारिवारक कलह पर तंज कसते हैं तो कभी अखिलेश यादव योगी संयासी होने के दिखावे पर। कुल मिलाकर सपा और बीजेपी का ये वाक युद्ध उनके समर्थकों को कई बार पशेपेश में डाल देता है। समर्थकों को समझ नहीं आता कि ये राजनीति है या पारिवारकि विवाद। एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने योगी पर हमला करते हुए उनके संयासी होने पर भी तंज कस दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
अखिलेश यादव एक इंटरव्यू में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि ये पार्टी जनता को बहकाकर वोट लेती है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-son-akhilesh-yadav-takes-a-jibe-at-yogi-adityanath-and-narendra-modi-that-next-time-he-will-seek-votes-on-cow-dung/1745850/ ">‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना </a> )
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी सरकार के कार्यकाल में शिक्षामित्रों पर सबसे ज्यादा डंडे चले थे। इस दौरान विरोध में बाल मुंडवाने वालों पर योगी ने ताना मारा था।
-
अखिलेश ने योगी के उस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि योगी ने कहा था कि शिक्षामित्र अपने बाल इसलिए मुंडवा रहे हैं,क्योंकि वे कोई पाप किए होंगे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-joked-about-the-fight-between-mulayam-singh-yadav-and-akhilesh-yadav/1746434/">‘अखिलेश यादव ने तो बूढ़े पिता को टूटी साइकिल से उतार दिया था’-योगी आदित्यनाथ ने कसा था सपा के पारिवारिक कलह पर तंज </a> )
-
इतना ही नहीं अखिलेश ने योगी पर तंज कसा कि, इन्होंने कौन से पाप किए हैं जो हर तीन दिन पर फैशन में बाल छिलवाते रहते हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-failed-in-five-subjects-in-engineering-in-mysore/1749574/ "> मैसूर में इंजिनियरिंग करने गए अखिलेश यादव को लगा था झटका, मुलायम सिंह यादव तक नहीं पहुंचने दी थी ये बात </a> )
-
जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू की इस एक साइकिल की कीमत लगभग 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है। वहीं, अखिलेश के सिक्युरिटी गार्ड्स की साइकिल बीट्विन की रेंज 27 हजार रुपए से शुरू होती है। (All Photos: Social Media And PTI)